नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मेडिकल स्टोर संचालक पर मारपीट का मामला सामने आया है. मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मेडिकल स्टोर संचालक विजय का कहना है कि वे स्कूटर से अपने कर्मचारी के साथ जा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उसके चेहरे पर डंडे से हमला कर दिया, जिसमें वह स्कूटर से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मसूरी में दिनदहाड़े अपहरण, वीडियो के जरिए चार आरोपी गिरफ्तार
विजय को शक है कि लूटपाट के इरादे से उन पर हमला किया गया है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि इस हमले के पीछे की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर हरेंद्र खड़खड़ी की 30 लाख की संपत्ति जब्त
दहशत में मेडिकल स्टोर संचालक का परिवार
विजय ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस हमले के बाद मेडिकल स्टोर संचालक का परिवार दहशत में है. इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान पर जाने का भी साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.