नई दिल्ली/गाजियाबाद : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके बाघम्बरी मठ आश्रम में फांसी के फंदे से लटका मिला है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव के पास से लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरी का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक शिष्य पर प्रताड़ना का आरोप है. सुसाइड नोट में दो अन्य लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी ओर बेटे को हिरासत में लिया गया है.
श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा है आज समस्त सन्त समाज के लिये बहुत ही दुःख का विषय है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है. अति संवेदनशील स्थिति में महाराज श्री के शरीर को मठ में पाया गया है. महाराज श्री हमारे बहुत घनिष्ठ प्रिय मित्र थे.
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि महाराज श्री के प्रति जिसने भी षडयंत्र किया है. इस विषय पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. जो सत्य है उसको सबके सामने लाया जाना चाहिए ताकि जो भी षडयंत्रकारी है उनको सजा मिले. हृदय से श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
CM योगी पर है विश्वास, महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में होगी CBI जांच: महंत नारायण गिरी - mahant narayan giri
श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. वे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में CBI जांच कराएंगे.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके बाघम्बरी मठ आश्रम में फांसी के फंदे से लटका मिला है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव के पास से लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरी का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक शिष्य पर प्रताड़ना का आरोप है. सुसाइड नोट में दो अन्य लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी ओर बेटे को हिरासत में लिया गया है.
श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा है आज समस्त सन्त समाज के लिये बहुत ही दुःख का विषय है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है. अति संवेदनशील स्थिति में महाराज श्री के शरीर को मठ में पाया गया है. महाराज श्री हमारे बहुत घनिष्ठ प्रिय मित्र थे.
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि महाराज श्री के प्रति जिसने भी षडयंत्र किया है. इस विषय पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. जो सत्य है उसको सबके सामने लाया जाना चाहिए ताकि जो भी षडयंत्रकारी है उनको सजा मिले. हृदय से श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.