ETV Bharat / city

गर्मी की तपिश से गिर रहा रक्तचाप, OPD में बढ़ रहे मरीज

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:25 PM IST

बढ़ती गर्मी के बीच गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में लो ब्लड प्रेशर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी विषय को लेकर वरिष्ठ फिजिशियन आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. जानिए उनका क्या कुछ कहना है.

(Low Blood Pressure) के मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा
(Low Blood Pressure) के मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा

नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद: अप्रैल में पड़ रही गर्मी की तपिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में हुए इजाफे के बाद एमएमजी अस्पताल में रक्तचाप (Low Blood Pressure) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिला एमएमजी अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन आरपी सिंह के मुताबिक गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद ओपीडी में रक्तचाप (Low Blood Pressure) के मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है.

आरपी सिंह ने बताया गर्मी के मौसम में बिना पानी पिये घर से निकलने पर लो ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है. जिन लोगों को पहले से ब्लड प्रेशर कम रहता है, उनको ज़्यादा सचेत रहने की ज़रूरत है. अधिक समय तक बाहर गर्मी में रहने के कारण शरीर से पसीना निकलता है, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. शरीर में पानी की कमी होने से लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है. कई बार लोग बाहर का खाना खा लेते हैं जो कि शुद्ध और स्वच्छ नहीं होता जिससे उलटी और दस्त हो जाती है. उल्टी दस्त होने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर लो हो जाता है.

वरिष्ठ फिजिशियन आरपी सिंह से बाचचीत
आरपी सिंह ने बताया कि 90/60 से ब्लड प्रेशर नीचे होने लो ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है. जो अधिक समय तक गर्मी में रहते हैं उनको थोड़ी थोड़ी देर में पानी का सेवन करते रहना चाहिए. यदि अधिक समय तक बाहर रहने पर डिहाइड्रेशन की समस्या सामने आ रही है तो Electrol का सेवन कर सकते हैं. सामान्य तापमान में हमारे शरीर के लिए प्रतिदिन कम से कम ढाई लीटर पानी का सेवन किया जाना जरूरी है. यदि मौसम गर्म हो तो कम से कम तीन लीटर पानी या पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. वहीं, सर्दी के मौसम में कम से कम दो लीटर पानी का सेवन अवश्य करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: सेब और अनार से भी महंगे हुए नींबू, 60 से 260 पहुंचा दाम

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद: अप्रैल में पड़ रही गर्मी की तपिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में हुए इजाफे के बाद एमएमजी अस्पताल में रक्तचाप (Low Blood Pressure) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिला एमएमजी अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन आरपी सिंह के मुताबिक गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद ओपीडी में रक्तचाप (Low Blood Pressure) के मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है.

आरपी सिंह ने बताया गर्मी के मौसम में बिना पानी पिये घर से निकलने पर लो ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है. जिन लोगों को पहले से ब्लड प्रेशर कम रहता है, उनको ज़्यादा सचेत रहने की ज़रूरत है. अधिक समय तक बाहर गर्मी में रहने के कारण शरीर से पसीना निकलता है, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. शरीर में पानी की कमी होने से लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है. कई बार लोग बाहर का खाना खा लेते हैं जो कि शुद्ध और स्वच्छ नहीं होता जिससे उलटी और दस्त हो जाती है. उल्टी दस्त होने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर लो हो जाता है.

वरिष्ठ फिजिशियन आरपी सिंह से बाचचीत
आरपी सिंह ने बताया कि 90/60 से ब्लड प्रेशर नीचे होने लो ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है. जो अधिक समय तक गर्मी में रहते हैं उनको थोड़ी थोड़ी देर में पानी का सेवन करते रहना चाहिए. यदि अधिक समय तक बाहर रहने पर डिहाइड्रेशन की समस्या सामने आ रही है तो Electrol का सेवन कर सकते हैं. सामान्य तापमान में हमारे शरीर के लिए प्रतिदिन कम से कम ढाई लीटर पानी का सेवन किया जाना जरूरी है. यदि मौसम गर्म हो तो कम से कम तीन लीटर पानी या पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. वहीं, सर्दी के मौसम में कम से कम दो लीटर पानी का सेवन अवश्य करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: सेब और अनार से भी महंगे हुए नींबू, 60 से 260 पहुंचा दाम

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.