ETV Bharat / city

गाजियाबादः प्रेमी को 5वीं फेल बताया तो नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को मार डाला - अफेयर के लिए रोका तो बेटी ने की पिता की हत्या

गाजियाबाद में एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने अपनी बेटी को अफेयर करने से रोका (daughter killed father with lover in ghaziabad) था. दरअसल, पिता ने उसके प्रेमी को 5वीं फेल बताया था और कहा था कि उसकी उम्र अभी अफेयर करने की नहीं है. लड़की का पहले भी एक अफेयर रह चुका था.

अफेयर के लिए रोका तो बेटी ने की पिता की हत्या
अफेयर के लिए रोका तो बेटी ने की पिता की हत्या
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के पॉश इलाके में अनिल सक्सेना नाम के बुजुर्ग की हत्या 22 सितंबर को कर दी गई थी. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक की गोद ली हुई नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात अंजाम देने का कारण बेहद संगीन है.

बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को इसलिए मार डाला, क्योंकि पिता ने बेटी को समझाया था कि उसकी उम्र अभी अफेयर की नहीं है. यही नहीं पिता ने बेटी को यह भी समझाया था कि जिस लड़के से वह प्रेम प्रसंग कर रही है, दरअसल वह पांचवीं फेल है और उसके लिए सूटेबल लड़का नहीं है. (daughter killed father with lover in ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. जहां 22 सितंबर को अनिल सक्सेना नाम के बुजुर्ग की लाश घर में मिली थी. अनिल सक्सेना की पत्नी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में है. वह जब घर आई थी तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. अंदर अनिल सक्सेना की लाश थी. सक्सेना के मुंह पर टेप लगा था और दोनों हाथ पैर बांधे गए थे. बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि गोद ली हुई नाबालिग बेटी घर में नहीं थी.

पुलिस को पता चला कि सीसीटीवी में लड़की को किसी लड़के के साथ जाते हुए देखा गया है. पुलिस ने छानबीन तेज की. मृतक अनिल सक्सेना की बेटी और उसके प्रेमी राहुल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. राहुल महाराष्ट्र का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि राहुल और नाबालिग लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिता अनिल सक्सेना ने जब इस अफेयर का विरोध किया तो लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. पिता की हत्या करने से पहले उनका मुंह टेप से बांध दिया और हाथ पैर बांध दिए गए थे.

नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग की पिता की हत्या
पहले भी हो चुका प्रेम प्रसंगः अनिल सक्सेना की बेटी के बारे में बताया गया कि उसका पहले भी प्रेम प्रसंग रह चुका था. इस बार वह राहुल से ऑनलाइन मिली थी और छह महीने से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. पूर्व में लड़की का जो प्रेमी रहा था, उससे भी अफेयर करने का एतराज लड़की के पिता ने जताया था. लड़की के पूर्व प्रेमी ने लड़की के परिवार के साथ बदसलूकी भी की थी, जिसके खिलाफ लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था और वह फिलहाल जेल में है. क्योंकि उनका कहना था कि बेटी की उम्र अभी कम है और उसकी प्रेम प्रसंग की उम्र नहीं है.

5वीं फेल लड़के से प्रेम प्रसंग का विरोधः बता दें, अनिल सक्सेना के कोई संतान नहीं होने की वजह से उन्होंने लड़की को गोद लिया था. जब लड़की अलग-अलग लड़कों के प्रेम प्रसंग में फंस गई तो पिता ने बेटी को समझाया. इस बार जिस राहुल से लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह 5वीं फेल बताया जाता है. इसलिए पिता ने बोला कि राहुल की उम्र लड़की से करीब 10 वर्ष ज्यादा है और वह पांचवीं फेल है.

ये भी पढ़ेंः पति को पसंद नहीं था पत्नी का रील्स बनाना तो कर दी हत्या, रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा आरोपी

बेटी को उन्होंने समझाया था कि उम्र के इस पड़ाव पर बेटी का इस तरह से किसी अनपढ़ लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग ठीक नहीं है. मगर बेटी प्रेमी के साथ भागने पर आमादा थी. उसने पिता का ही कत्ल कर दिया. बेटी को जुवेनाइल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के पॉश इलाके में अनिल सक्सेना नाम के बुजुर्ग की हत्या 22 सितंबर को कर दी गई थी. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक की गोद ली हुई नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात अंजाम देने का कारण बेहद संगीन है.

बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को इसलिए मार डाला, क्योंकि पिता ने बेटी को समझाया था कि उसकी उम्र अभी अफेयर की नहीं है. यही नहीं पिता ने बेटी को यह भी समझाया था कि जिस लड़के से वह प्रेम प्रसंग कर रही है, दरअसल वह पांचवीं फेल है और उसके लिए सूटेबल लड़का नहीं है. (daughter killed father with lover in ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. जहां 22 सितंबर को अनिल सक्सेना नाम के बुजुर्ग की लाश घर में मिली थी. अनिल सक्सेना की पत्नी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में है. वह जब घर आई थी तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. अंदर अनिल सक्सेना की लाश थी. सक्सेना के मुंह पर टेप लगा था और दोनों हाथ पैर बांधे गए थे. बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि गोद ली हुई नाबालिग बेटी घर में नहीं थी.

पुलिस को पता चला कि सीसीटीवी में लड़की को किसी लड़के के साथ जाते हुए देखा गया है. पुलिस ने छानबीन तेज की. मृतक अनिल सक्सेना की बेटी और उसके प्रेमी राहुल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. राहुल महाराष्ट्र का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि राहुल और नाबालिग लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिता अनिल सक्सेना ने जब इस अफेयर का विरोध किया तो लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. पिता की हत्या करने से पहले उनका मुंह टेप से बांध दिया और हाथ पैर बांध दिए गए थे.

नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग की पिता की हत्या
पहले भी हो चुका प्रेम प्रसंगः अनिल सक्सेना की बेटी के बारे में बताया गया कि उसका पहले भी प्रेम प्रसंग रह चुका था. इस बार वह राहुल से ऑनलाइन मिली थी और छह महीने से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. पूर्व में लड़की का जो प्रेमी रहा था, उससे भी अफेयर करने का एतराज लड़की के पिता ने जताया था. लड़की के पूर्व प्रेमी ने लड़की के परिवार के साथ बदसलूकी भी की थी, जिसके खिलाफ लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था और वह फिलहाल जेल में है. क्योंकि उनका कहना था कि बेटी की उम्र अभी कम है और उसकी प्रेम प्रसंग की उम्र नहीं है.

5वीं फेल लड़के से प्रेम प्रसंग का विरोधः बता दें, अनिल सक्सेना के कोई संतान नहीं होने की वजह से उन्होंने लड़की को गोद लिया था. जब लड़की अलग-अलग लड़कों के प्रेम प्रसंग में फंस गई तो पिता ने बेटी को समझाया. इस बार जिस राहुल से लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह 5वीं फेल बताया जाता है. इसलिए पिता ने बोला कि राहुल की उम्र लड़की से करीब 10 वर्ष ज्यादा है और वह पांचवीं फेल है.

ये भी पढ़ेंः पति को पसंद नहीं था पत्नी का रील्स बनाना तो कर दी हत्या, रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा आरोपी

बेटी को उन्होंने समझाया था कि उम्र के इस पड़ाव पर बेटी का इस तरह से किसी अनपढ़ लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग ठीक नहीं है. मगर बेटी प्रेमी के साथ भागने पर आमादा थी. उसने पिता का ही कत्ल कर दिया. बेटी को जुवेनाइल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.