ETV Bharat / city

कारोबारी के घर लूट, बच्चे ने बदमाशों का किया डटकर सामना - कारोबारी के घर में लूट गाजियाबाद

गाजियाबाद में घर में लूट करने घुसे बदमाशों से 11 साल के बच्चे ने जमकर मुकाबला किया. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का बताया जा रहा है.

looting of millions ghaziabad
कारोबारी के घर में लूट
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:36 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के कारोबारी प्रवीण सिंघल के घर में देर शाम दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और बच्चों को बंधक बना लिया. कारोबारी प्रवीण उस समय घर में मौजूद नहीं थे. इस दौरान 11 साल के बच्चे ने बदमाश का डटकर सामना किया.

कारोबारी के घर में लूट

परेशान होकर बदमाशों ने बच्चे को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे लाखों की नगदी और कैश लेकर फरार हो गए हैं. जाते समय बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए. बच्चे की साहस की सब तारीफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बच्चे ने अपने पिता प्रवीण को फोन भी किया और शोर भी मचाया. लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब रहे.

वारदात की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता नवीन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद बच्चे को कमरे से बाहर निकाला गया. बच्चे ने पुलिस को पुरी वारदात की जानकारी दी.

पढ़ें-दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित

बुधवार के दिन में भी सिहानी गेट इलाके में बदमाशों ने निजी कंपनी के एजेंट से चार लाख लूटने की कोशिश की थी. बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से गोली भी चलाई थी. एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ वारदातों से गाजियाबाद जिला दहल गया है. भले ही पुलिस दावा कर रही हो कि बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, लेकिन क्राइम रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के कारोबारी प्रवीण सिंघल के घर में देर शाम दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और बच्चों को बंधक बना लिया. कारोबारी प्रवीण उस समय घर में मौजूद नहीं थे. इस दौरान 11 साल के बच्चे ने बदमाश का डटकर सामना किया.

कारोबारी के घर में लूट

परेशान होकर बदमाशों ने बच्चे को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे लाखों की नगदी और कैश लेकर फरार हो गए हैं. जाते समय बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए. बच्चे की साहस की सब तारीफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बच्चे ने अपने पिता प्रवीण को फोन भी किया और शोर भी मचाया. लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब रहे.

वारदात की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता नवीन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद बच्चे को कमरे से बाहर निकाला गया. बच्चे ने पुलिस को पुरी वारदात की जानकारी दी.

पढ़ें-दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित

बुधवार के दिन में भी सिहानी गेट इलाके में बदमाशों ने निजी कंपनी के एजेंट से चार लाख लूटने की कोशिश की थी. बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से गोली भी चलाई थी. एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ वारदातों से गाजियाबाद जिला दहल गया है. भले ही पुलिस दावा कर रही हो कि बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, लेकिन क्राइम रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.