नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के भोपुरा रोड स्थित कपड़े के थोक विक्रेता की दुकान में तीन हथियारबंद बदमाश दाखिल हो गए. इसके बाद दुकान में रखे कैश की मांग करने लगे. बदमाशों ने एक दुकानदार और कर्मचारियों को धमकाया कि रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. जिसमें बदमाशों को देखा जा सकता है. बदमाश हथियारों के दम पर काफी बेखौफ तरीके से वारदात अंजाम दे रहे थे.
वीडियो में दिखाई दे रहा है की बदमाशों में से एक बदमाश बैग में रुपए भरने का काम कर रहा है. वहीं हेलमेट पहने हुए दोनों बदमाश दुकान में मौजूद लोगों को डरा धमका रहे हैं.बता दें कि गाजियाबाद में पहले चरण में ही चुनाव है. जिसको लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. जगह-जगह पुलिस सुरक्षा तैयारी में जुटी हुई है. पैदल मार्च तक किया जा रहा है, लेकिन इस बीच वारदातें कम नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ेंः चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, लाखों का फोन चोरी