नई दिल्ली/गाजियाबाद : करोना काल में जब घर का खर्च नहीं चल पाया, तो तीन युवक वाहन चोर बन गए. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान आमिर, इनाम और आसिफ के रूप में हुई है. गाड़ी चोरी की गिरफ्तारी लोनी पुलिस ने की है. इनसे चोरी के कई वाहन बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लोनी में वाहन चोरी की कई वारदातें सामने आई थीं. इसके बाद से पुलिस इस गैंग की तलाश कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घर खर्च नहीं चल पाने की वजह से तीनों वाहन चोर बन गए थे. आरोपी चोरी की बाइक को महज 2 से 4 हजार रुपये में बेच दिया करते थे.
मैकेनिक से ली ट्रेनिंग
तीनों आरोपियों में से एक पहले बाइक ठीक करने का काम करता था. वह बड़े मैकेनिक के पास नौकरी करता था, लेकिन उसने काम छोड़ दिया था. इसी आरोपी से बाकी के दोनों आरोपियों ने बाइक का लॉक खोलने की ट्रेनिंग ली थी.
युवाओं का अपराध की तरफ रुख
एनसीआर में लगातार देखा जा रहा है कि थोड़ी सी परेशानी आते ही युवा अपराध का रुख कर लेते हैं. यही नहीं, जल्द अमीर बनने के लिए भी कई बार युवाओं को अपराध की दुनिया में कदम रखते हुए देखा जा रहा है. यह काफी खतरनाक है. इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि अपराध का रास्ता सिर्फ सलाखों के पीछे ले जाता है, क्योंकि अपराध कभी छिप नहीं पाता है.