ETV Bharat / city

लोनी हत्याकांड खुलासा: भतीजा ही निकला परिवार के चार लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड

गाजियाबाद पुलिस ने आज लोनी इलाके में हुए हत्याकांड का खुलासा किया है. इस वारदात में घायल आज महिला की भी मौत हो गई है. परिवार के मुखिया रहिसुद्दीन के भतीजे अय्यूब ने ही अपने ताऊ, ताई और दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.

लोनी हत्याकांड खुलासा
लोनी हत्याकांड खुलासा
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके के टोली मोहल्ले में सोमवार सुबह करीब तीन बजे अज्ञात बदमाश ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी. मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो कपड़ा व्यापारी था.

बदमाश ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी. जिसकी आज मौत हो गई. गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है.

लोनी हत्याकांड खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड

महिला की आज इलाज के दौरान मौत
लोनी इलाके में हुए गोलीकांड में घायल हुई महिला की आज इलाज के दौरान हुई मौत हो गई. इस हत्याकांड को एक ही शख्स ने अंजाम दिया था. परिवार के मुखिया रहिसुद्दीन के भतीजे अय्यूब ने ही अपने ताऊ, ताई और दो भाइयों को मौत के घाट उतार फेंका. अय्यूब अपनी भाभी को भी मरना चाहता था, लेकिन गोली नहीं चली. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अय्यूब घर के साथ-साथ अस्पताल भी गया था. आर्थिक हालात खराब होने के कारण आरोपी पैसे मांगने गया था. उसी में बहस के बाद उसने गोली चलाई.

ये भी पढ़ें- लोनी हत्याकांड में घायल महिला की भी मौत, पति और दो बच्चे पहले ही तोड़ चुके हैं दम


घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया आरोपी अय्यूब छोटा-मोटा इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करता है और अपने कारोबार का बढ़ाना चाहता था. अय्यूब कबाड़ का व्यापार दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुरू करना चाहता था. कबाड़ का व्यापार शुरू करने के लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी. पैसे की मदद के लिए आरोपी अय्यूब ने अपने ताऊ रहिसुद्दीन से बात की थी. ताऊ ने पैसे देने से मना कर दिया था. बस इसी बात पर मन ही मन अय्यूब ने ताऊ से नराजगी पाल ली थी.

ये भी पढ़ें- Red Fort Violence Case: आरोपियों को नहीं मिला कोर्ट का समन, दोबारा जारी

अपने ताऊ के घर ही सोया था अय्यूब
वारदात को अंजाम देने के लिए उसी रात अय्यूब अपने ताऊ रहिसुद्दीन के घर गया और ताऊ के घर सोया. अय्यूब पहले से ही तैयारी के साथ ताऊ के घर सोने गया था. घटना वाली रात अय्यूब के पास पिस्टल और गोलियों से भरी मैग्जीन मौजूद थी. घटना की रात अय्यूब ग्राउंड फ्लोर पर सोया जबकि बाकी परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे. रात करीब ढाई बजे जब ताऊ की नींद खुली तो अय्यूब ने सीलमपुर में व्यापार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये उधार देने की बात रखी.


रहिसुद्दीन के पैसे देने से इनकार करने पर अय्यूब ने उन्हें गोली मार दी और छत के रास्ते भागने लगा. इस दौरान चचेरे भाई और ताई गोली की आवाज़ सुन जाग उठे. भागते वक्त चचेरे भाइयों और ताई पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद अय्यूब छत के रास्ते भाग जाता है. घटना के बाद अय्यूब ने अपनी शर्ट और रिवाल्वर नाली में फेंक देता है.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ CCTV बरामद किए. जिसमें अय्यूब शर्ट उतार कर फेंकते नजर आया और फिर आरोपी ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल रिवाल्वर बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक किसी प्रकार लूट नहीं हुई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके के टोली मोहल्ले में सोमवार सुबह करीब तीन बजे अज्ञात बदमाश ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी. मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो कपड़ा व्यापारी था.

बदमाश ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी. जिसकी आज मौत हो गई. गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है.

लोनी हत्याकांड खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड

महिला की आज इलाज के दौरान मौत
लोनी इलाके में हुए गोलीकांड में घायल हुई महिला की आज इलाज के दौरान हुई मौत हो गई. इस हत्याकांड को एक ही शख्स ने अंजाम दिया था. परिवार के मुखिया रहिसुद्दीन के भतीजे अय्यूब ने ही अपने ताऊ, ताई और दो भाइयों को मौत के घाट उतार फेंका. अय्यूब अपनी भाभी को भी मरना चाहता था, लेकिन गोली नहीं चली. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अय्यूब घर के साथ-साथ अस्पताल भी गया था. आर्थिक हालात खराब होने के कारण आरोपी पैसे मांगने गया था. उसी में बहस के बाद उसने गोली चलाई.

ये भी पढ़ें- लोनी हत्याकांड में घायल महिला की भी मौत, पति और दो बच्चे पहले ही तोड़ चुके हैं दम


घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया आरोपी अय्यूब छोटा-मोटा इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करता है और अपने कारोबार का बढ़ाना चाहता था. अय्यूब कबाड़ का व्यापार दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुरू करना चाहता था. कबाड़ का व्यापार शुरू करने के लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी. पैसे की मदद के लिए आरोपी अय्यूब ने अपने ताऊ रहिसुद्दीन से बात की थी. ताऊ ने पैसे देने से मना कर दिया था. बस इसी बात पर मन ही मन अय्यूब ने ताऊ से नराजगी पाल ली थी.

ये भी पढ़ें- Red Fort Violence Case: आरोपियों को नहीं मिला कोर्ट का समन, दोबारा जारी

अपने ताऊ के घर ही सोया था अय्यूब
वारदात को अंजाम देने के लिए उसी रात अय्यूब अपने ताऊ रहिसुद्दीन के घर गया और ताऊ के घर सोया. अय्यूब पहले से ही तैयारी के साथ ताऊ के घर सोने गया था. घटना वाली रात अय्यूब के पास पिस्टल और गोलियों से भरी मैग्जीन मौजूद थी. घटना की रात अय्यूब ग्राउंड फ्लोर पर सोया जबकि बाकी परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे. रात करीब ढाई बजे जब ताऊ की नींद खुली तो अय्यूब ने सीलमपुर में व्यापार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये उधार देने की बात रखी.


रहिसुद्दीन के पैसे देने से इनकार करने पर अय्यूब ने उन्हें गोली मार दी और छत के रास्ते भागने लगा. इस दौरान चचेरे भाई और ताई गोली की आवाज़ सुन जाग उठे. भागते वक्त चचेरे भाइयों और ताई पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद अय्यूब छत के रास्ते भाग जाता है. घटना के बाद अय्यूब ने अपनी शर्ट और रिवाल्वर नाली में फेंक देता है.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ CCTV बरामद किए. जिसमें अय्यूब शर्ट उतार कर फेंकते नजर आया और फिर आरोपी ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल रिवाल्वर बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक किसी प्रकार लूट नहीं हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.