नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने सोशल मीडिया से सूचना प्राप्त होते ही जगह-जगह सैनिटाइजेशन का काम करवाया. उन्होने वार्ड नंबर-19 और 22 में सैनिटाइजेशन का काम करवाया.
उसी संकल्प को साकार करते हुए विधायक की पूरी टीम को जैसे भी सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से पता लगता है वैसे ही वे सैनिटाइजेशन का काम करवाने जाते है. उन्होने कहा कि वे जनता की सेवा करके अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं.
इस दौरान संगम विहार मंडल के उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पार्षद जीत पाल कश्यप, समाजसेवी संतोष पाठक आदि उपस्थित रहे.