ETV Bharat / city

होली पर जमकर थिरके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विपक्षियों को बताया असुरी शक्तियां - Loni MLA Nandkishore Gurjar groaned

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की दोबारा सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओं का जोश काफी हाई देखने को मिल रहा है. बीजेपी से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमकर होली मनाई. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए.

Loni MLA Nandkishore Gurjar groaned fiercely on Holi told demonic powers to opposition
Loni MLA Nandkishore Gurjar groaned fiercely on Holi told demonic powers to opposition
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की दोबारा सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओं का जोश काफी हाई देखने को मिल रहा है. बीजेपी से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमकर होली मनाई. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए. समर्थकों ने उन्हें पूरी तरह से होली के रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को असुरी शक्तियां कहकर संबोधित किया.




लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन होली के दिन वह अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. होली पर उनके समर्थक आवास पर पहुंच गए और उनको पूरी तरह से रंग दिया. इसके बाद उनसे डांस करने की मांग की गई.

होली पर जमकर थिरके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विपक्षियों को बताया असुरी शक्तियां

नंदकिशोर गुर्जर इस दौरान डांस करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने एक बार फिर कहा कि जनता ने एक बार फिर उनको सरकार में लाकर होली का तोहफा दिया है. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी असुरी शक्तियों का अंत किया गया है.

Loni MLA Nandkishore Gurjar groaned fiercely on Holi told demonic powers to opposition
होली पर जमकर थिरके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विपक्षियों को बताया असुरी शक्तियां

इसे भी पढ़ें : ईटीवी भारत की होली पर खास पेशकश जोगीरा सा.. रा.. रा.. रा...

होली के बाद सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल में आने वाले सभी लोग शपथ लेंगे. ऐसे में यूपी में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं का जोश होली पर दुगना देखने को मिल रहा है.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की दोबारा सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओं का जोश काफी हाई देखने को मिल रहा है. बीजेपी से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमकर होली मनाई. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए. समर्थकों ने उन्हें पूरी तरह से होली के रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को असुरी शक्तियां कहकर संबोधित किया.




लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन होली के दिन वह अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. होली पर उनके समर्थक आवास पर पहुंच गए और उनको पूरी तरह से रंग दिया. इसके बाद उनसे डांस करने की मांग की गई.

होली पर जमकर थिरके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विपक्षियों को बताया असुरी शक्तियां

नंदकिशोर गुर्जर इस दौरान डांस करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने एक बार फिर कहा कि जनता ने एक बार फिर उनको सरकार में लाकर होली का तोहफा दिया है. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी असुरी शक्तियों का अंत किया गया है.

Loni MLA Nandkishore Gurjar groaned fiercely on Holi told demonic powers to opposition
होली पर जमकर थिरके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विपक्षियों को बताया असुरी शक्तियां

इसे भी पढ़ें : ईटीवी भारत की होली पर खास पेशकश जोगीरा सा.. रा.. रा.. रा...

होली के बाद सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल में आने वाले सभी लोग शपथ लेंगे. ऐसे में यूपी में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं का जोश होली पर दुगना देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.