नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर घर की सफाई, पौधों को पानी देना और गाय की सेवा करते देखें जा रहे हैं. उन्होंने अपने पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी है. जिससे सभी अपने घर में रहें और परिवार का इस महामारी में ख्याल रख सकें.
विधायक ने सफाई की अपील की
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आम जनता से अपील की है कि सभी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी संस्कृति और परंपरा के अनुसार हमारे पूर्वज साफ-सफाई स्वयं करते थे और स्वस्थ्य रहते थे. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अन्य जिलों से भी आते हैं, जो लॉकडाउन में फंस गए हैं. इसलिए अपने आसपास सुनिश्चित करें कि जलभराव न हो. घर के सामने साफ-सफाई रखें, क्योंकि इस दौरान कई बार मौसमी बीमारियों के भी उत्पन्न होने की संभावना रहती है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. आप सभी लोग हो सके तो 1 या 2 लोग डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए आसपास सफाई के लिए श्रमदान करने का संकल्प लें. हम सभी धर्म, जाति, अमीर गरीब से ऊपर एक इंसान हैं और वर्तमान समय में हमें इंसानियत धर्म निभाना है और अपने घर लोनी को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करना है.