नई दिल्ली/गाजियाबाद: हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विधायक ने लोगों से बकरा ईद पर क़ुर्बानी ना करने की अपील की है.
कुर्बानी नहीं देने की अपील की
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सावन के पवित्र माह में मैं लोनी की जनता से अपील करता हूं कि कोई भी किसी तरह की बकरा ईद के त्योहार पर कुर्बानी ना करें. कोई भी व्यक्ति कुर्बानी ना करें, क्योंकि यह सामने आ चुका है कि कोरोना मांस से फैलता है. जिस तरह से लोग कोरोना काल में मंदिर और मस्जिदों में नहीं गए. नमाज नहीं पढ़ी उसी तरह से कुर्बानी भी नहीं करेंगे. क्योंकि कुर्बानी किसी भी अपनी पवित्र चीज को ऊपर वाले समर्पित करने का नाम है. जिस तरह से पहले सनातन धर्म में बकरे की बलि दी जाती थी, अब नारियल को फोड़ कर बलि की पूर्ति की जाती है. बकरे को नहीं काटा जाता.
विधायक ने कहा कि जीवों की बली देना और उनको मार कर खाना, ऐसे करने वाले लोगों को अगले जन्म में बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे. प्रकृति का नियम है कि जो जैसा करता है उसे वैसा भरना पड़ता है. लोनी वासियों से मेरी अपील है कि क़ुर्बानी ना करें. क्योंकि इसमें कोरोना वायरस के फैलने की संभावना है. बकरा ईद पर एक भी कुर्बानी ना हो यह शासन और प्रशासन तय करें. मैं एसडीएम से इस को लेकर बातचीत करूंगा. हमारे लोग इस बात का ख्याल रखेंगे कि लोनी में किसी तरह की कुर्बानी ना हो.