नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि उनके दलित समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की और भाजपा का प्रचार करने से रोका है. आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने आरएलडी और एसपी के साझा प्रत्याशी मदन भैया के समर्थकों पर भी एक शख्स को धमकाने का आरोप लगाया है.
भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने ट्वीट करके कहा है कि इलाज सबका तसल्ली बख्श होगा. उन्होंने भाजपा दलित कार्यकर्ताओं से मारपीट के मामले में यह ट्वीट किया है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पूजा कॉलोनी में कल देर रात यह मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित पक्ष FIR दर्ज कराने गया तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. उन्होंने कहा कि रात को 12:00 बजे उन्होंने पुलिस चौकी में बात की फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.
बीजेपी विधायक अब यह भी मांग कर रहे हैं कि पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया जाए. उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस चौकी के सस्पेंड होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दलित समाज को निशाना बनाया जा रहा है. मारपीट का आरोप उन्होंने बसपा के लोनी के प्रत्याशी हाजी अकील के समर्थकों पर लगाया है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि 2 दिन पहले भी लोनी के एक व्यक्ति को धमकी दी गई थी. दूसरे मामले का आरोप उन्होंने आरएलडी-सपा के साझा प्रत्याशी मदन भैया के समर्थकों पर लगाया है.