नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की अन्य सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए.
किसानों के आंदोलन को करीब डेढ़ महीने से अधिक हो चुका है. ऐसे में किसानों का गुस्सा भी सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया-
आज लोहड़ी के पर्व पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी, क्योंकि सरकार द्वारा लाए गए कानून देश और किसान को बर्बाद करने वाले हैं. केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे. किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी भी कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने कहा-
किसान खुले आसमान और कड़ाके की ठंड के बीच सड़क पर डटा हुआ है, लेकिन सरकार किसान की एक नहीं सुन रही है. इसीलिए आज लोहड़ी का त्योहार किसान कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाएगा.
एक तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी तो वहीं दूसरी तरफ गांवों में भी किसान कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे.