नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस लाइन में रोडवेज कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. यूपी रोडवेज बस के ड्राइवर और अन्य स्टाफ ने आरोप लगाया है कि उन्हें पलायन कर रहे लोगों को उनके होमटाउन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. जब वे वापस लौट कर आए तो उन्हें गाजियाबाद पुलिस लाइन में रुकने को कहा गया.
लेकिन बस ड्राइवर और स्टाफ ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिन में सिर्फ एक ही बार खाना दिया जा रहा है. उन लोगों का खाना फेंकने और हंगामा करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कर्मचारी बिना मास्क के हंगामा करते साफ दिख रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं.
खाने की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
खाने की गुणवत्ता को लेकर भी रोडवेज कर्मचारियों ने सवाल उठाए और खाना फेंक दिया. कर्मचारियों ने कहा कि हमारे लिए जो व्यक्ति खाना लेकर आया था, पहले वो खुद खाना खाकर दिखाए. उसके बाद सभी रोडवेज कर्मी खाना खाएंगे. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बासी खाना दिया जा रहा है. फिलहाल रोडवेज की बसों के साथ ये कर्मचारी पुलिस लाइन में ही मौजूद हैं. जिनकी संख्या 70 से ज्यादा बताई जा रही है.
'इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं'
रोडवेज बस के ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों ने कहा है कि उन्होंने अपने अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि वे जहां हैं वहीं रुकेंगे. लेकिन उनके साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. रोडवेज कर्मचारियों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है.