नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद समेत संपूर्ण भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. वहीं दुसरी ओर पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी और तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया हैं. इसी कड़ी में नगर व्यापार मंडल और पावर लूम एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से मुरादनगर पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा कर मुरादनगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह को शाॅल पहना कर उनका हौसला बढ़ाया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने स्वागत कर रहे लोगों से खास बातचीत की.
पुलिसकर्मी पर की पुष्प वर्षा
मुरादनगर पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता का कहना है कि पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर लोगों से लाॅकडाउन का पालन करा रहे हैं. साथ ही हमारी रक्षा कर हमारा जीवन बचा रहे हैं. इसीलिए हम इन पर पुष्प वर्षा कर इनका वंदन कर रहे हैं. स्वागत के दौरान म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से मंत्रोच्चारण भी किया जा रहा था.
पुलिसकर्मी हमारे योद्धा
उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गर्ग का कहना है कि पुलिसकर्मियों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि वह 24 घंटे बिना रुके बिना थके जनता की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए व्यापार मंडल की टीम ने कोरोना के योद्धा कहें जाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.