ETV Bharat / city

मुरादनगर: जनता का आरोप उनकी गली में घटिया सामग्री से बनाया है रोड

मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने डिफेंस कॉलोनी में 3 सप्ताह पूर्व एक सीसी रोड का निर्माण कराया है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से रोड़ उखड़ रहा हैं.

Local resident alleges that inferior material has been used in road construction of Muradnagar
डिफेंस कॉलोनी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने लगभग 3 सप्ताह पूर्व 14 वें वित्त योजना के तहत वार्ड नंबर 12 में न्यू डिफेंस कॉलोनी में दीपक गुप्ता के मकान से सुखबीर त्यागी के मकान तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य कराया हैं. जिसकी शुरुआत से लेकर अब तक स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से वह इस सड़क से संतुष्ट नहीं है.

रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया



घटिया सामग्री से किया गया रोड निर्माण


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी समस्या यह है. कि उनके यहां जो रोड का निर्माण किया गया है, उसमें सीमेंट की बहुत कम मात्रा है. जिसकी वजह से रोड उखाड़ रहा है. जिसकी उन्होंने रोड निर्माण के वक्त ठेकेदार से शिकायत भी की थी. लेकिन इसके बावजूद रोड में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और अब नालियों में गड्ढे भी पड़ गए हैं.



1 सप्ताह में ही खराब होने लगी सड़क


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी गुड्डी देवी ने बताया कि उनके यहां जो सड़क बनी है. वह खराब है. जिसकी वजह से वह उखड़ रही है. सिर्फ ऊपर से ही सीमेंट का घोल कर दिया गया है. इसलिए वह चाहती हैं कि इस सड़क का फिर से निर्माण किया जाए. जिसकी उन्होंने अपनी सभासद से शिकायत भी की है. वहीं स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने यहां बनाई गई सड़क से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. क्योंकि सारी सड़क खराब है. इसलिए वह चाहते हैं कि इस को फिर से बनाया जाए.



स्थानीय निवासी रोड से नहीं है संतुष्ट


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी सुखबीर सिंह ने बताया कि उनके यहां आज जो सीसी रोड बनाया गया है. उसमें ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से 1 सप्ताह में ही रोड टूट रहा है. जिसकी उन्होंने शिकायत भी दी थी कि रोड को सही किया जाए. उसके बाद सिर्फ इस पर सीमेंट का घोल कर दिया गया है और इस रोड का लेवल भी सही नहीं है.



सभासद ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

स्थानीय निवासियों की शिकायत पर जब ईटीवी भारत ने वार्ड की सभासद बिंदु त्यागी से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी की शिकायत मिली है और जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा. तो पाया कि रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी स्थिति संतोषजनक नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी और जई को अवगत कराया था. लेकिन कार्रवाई ना होने के बाद उन्होंने चेयरमैन को भी अवगत कराया. जिस पर उनको आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने लगभग 3 सप्ताह पूर्व 14 वें वित्त योजना के तहत वार्ड नंबर 12 में न्यू डिफेंस कॉलोनी में दीपक गुप्ता के मकान से सुखबीर त्यागी के मकान तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य कराया हैं. जिसकी शुरुआत से लेकर अब तक स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से वह इस सड़क से संतुष्ट नहीं है.

रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया



घटिया सामग्री से किया गया रोड निर्माण


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी समस्या यह है. कि उनके यहां जो रोड का निर्माण किया गया है, उसमें सीमेंट की बहुत कम मात्रा है. जिसकी वजह से रोड उखाड़ रहा है. जिसकी उन्होंने रोड निर्माण के वक्त ठेकेदार से शिकायत भी की थी. लेकिन इसके बावजूद रोड में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और अब नालियों में गड्ढे भी पड़ गए हैं.



1 सप्ताह में ही खराब होने लगी सड़क


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी गुड्डी देवी ने बताया कि उनके यहां जो सड़क बनी है. वह खराब है. जिसकी वजह से वह उखड़ रही है. सिर्फ ऊपर से ही सीमेंट का घोल कर दिया गया है. इसलिए वह चाहती हैं कि इस सड़क का फिर से निर्माण किया जाए. जिसकी उन्होंने अपनी सभासद से शिकायत भी की है. वहीं स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने यहां बनाई गई सड़क से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. क्योंकि सारी सड़क खराब है. इसलिए वह चाहते हैं कि इस को फिर से बनाया जाए.



स्थानीय निवासी रोड से नहीं है संतुष्ट


ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी सुखबीर सिंह ने बताया कि उनके यहां आज जो सीसी रोड बनाया गया है. उसमें ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से 1 सप्ताह में ही रोड टूट रहा है. जिसकी उन्होंने शिकायत भी दी थी कि रोड को सही किया जाए. उसके बाद सिर्फ इस पर सीमेंट का घोल कर दिया गया है और इस रोड का लेवल भी सही नहीं है.



सभासद ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

स्थानीय निवासियों की शिकायत पर जब ईटीवी भारत ने वार्ड की सभासद बिंदु त्यागी से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी की शिकायत मिली है और जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा. तो पाया कि रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी स्थिति संतोषजनक नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी और जई को अवगत कराया था. लेकिन कार्रवाई ना होने के बाद उन्होंने चेयरमैन को भी अवगत कराया. जिस पर उनको आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.