नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के मोहल्ला पठानान में मस्जिद कुबा के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कूड़े को 4 दिन हो चुके हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग बदबू से परेशान हैं.
गौरतलब है कि मुरादनगर नगरपालिका परिषद लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर और लाॅकडाउन के चौथे चरण तक मुरादनगर में साफ-सफाई और क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम जोर-शोर से कर रही थी, लेकिन फिलहाल मुरादनगर के मोहल्ला पठानान में स्थित मस्जिद कुबा के बाहर कूड़े का ढेर देखने को मिला. स्थानीय निवासी हाजी जमशेद खान ने बताया कि मस्जिद के मुख्य दरवाजे के बाहर 4 दिन से कूड़ा पड़ा हुआ है, नालियां साफ नही होती हैं, और ना ही कूड़ा उठाया जाता है. नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मी अपनी मर्जी से आते हैं इसलिए मस्जिद के मुख्य दरवाजे पर कूड़ा इकट्ठा होने से नमाजियों को कपड़े नापाक होने का डर बना रहता है.
स्थानीय निवासी फिरोज खान ने बताया कि ये कूड़ा मस्जिद के बाहर 4 दिन से पड़ा है. वो चाहते हैं कि यहां से कूड़ा उठे और साफ-सफाई की जाए, जिससे कि नमाज़ियों और स्थानीय लोगों की परेशानी दूर हो. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी उनके मोहल्ले में तीन से चार दिनों में आते हैं यहां पर रोजाना सफाई नहीं होती है. वहीं मौलाना मोहम्मद रिजवान ने भी कूड़ा उठाने की मांग की है.