ETV Bharat / city

दिल्ली से लाया सस्ती शराब, Ghaziabad में बेचने का था प्लान, गिरफ्तार - excise department teams

पुरानी शराब नीति के चलते तस्कर दिल्ली से सस्ती शराब यूपी ला रहे हैं. हालांकि, इनकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं. आखिर कैसे पढ़िए इस रिपोर्ट में.

कम वक्त में मोटा पैसा कमाना चाहता था तस्कर
कम वक्त में मोटा पैसा कमाना चाहता था तस्कर
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी में पिछले साल नवंबर में नई आबकारी नीति के तहत खुली दुकानें 31 अगस्त को बंद हो गई. पुरानी शराब नीति के चलते तस्करों ने दिल्ली से सस्ती शराब लाकर यूपी में खपाने की कोशिश की लेकिन गाजियाबाद के आबकारी विभाग ने तस्करों की तमाम कोशिशों को नाकाम कर दिया. आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी जिले के विजयनगर इलाके में एक शख्स अवैध शराब बेचने का प्रयास कर रहा है.

सूचना मिलने के बाद तुरंत आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बेड को खोला गया तो बेड के अंदर शुरुआत में दो बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद बाकी सामान हटाने के बाद बेड के अंदर से तकरीबन 40 बोतल शराब बरामद की गई जो कि दिल्ली से अगस्त में एक पर एक फ्री ऑफर पर खरीद कर लाई गई थी. शराब की कीमत तकरीबन ₹28000 है. आरोपी के विरुद्ध थाना विजयनगर में एफआईआर पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया.

कम वक्त में मोटा पैसा कमाना चाहता था तस्कर

जानकारी के मुताबिक, विजय नगर बायपास स्थित कृष्णा नगर में रहने वाले अशोक कुमार द्वारा दिल्ली में मिलने वाली सस्ती शराब को स्टोर करके रखा गया था. जिसे वह महेंगे दामो में बेचेने की फिराक में था. आबकारी विभाग ने अगस्त में दिल्ली से अवैध शराब गाजियाबाद में लाने पर 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि शराब की तस्करी में लिप्त 73 वाहनों को ज़ब्त किया गया है. इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा तकरीबन तीन हज़ार लीटर अवैध शराब जप्त की गई है. जबकि जुलाई में शराब की तस्करी करते हुए 77 लोगों को गिरफ्तार कर 45 वाहनों को जप्त किया गया था. दिल्ली से सटी गाजियाबाद की सीमाओं पर जहां शराब तस्करी होने की संभावना थी उन तमाम प्वाइंट्स पर टीमें तैनात की गई थी.

इसे भी पढ़ें: राबनीति पर बीजेपी हमलावर, देखिए क्या रहीं ट्वीटर पर राजनीतिक हलचल

आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह बताते हैं किसी भी अन्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में केवल एक बोतल शराब की ला सकते हैं. शर्त यह है कि इस बोतल की सील खुली होनी चाहिए. यदि कोई इससे अधिक शराब दूसरे राज्य से लेकर आता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी में पिछले साल नवंबर में नई आबकारी नीति के तहत खुली दुकानें 31 अगस्त को बंद हो गई. पुरानी शराब नीति के चलते तस्करों ने दिल्ली से सस्ती शराब लाकर यूपी में खपाने की कोशिश की लेकिन गाजियाबाद के आबकारी विभाग ने तस्करों की तमाम कोशिशों को नाकाम कर दिया. आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी जिले के विजयनगर इलाके में एक शख्स अवैध शराब बेचने का प्रयास कर रहा है.

सूचना मिलने के बाद तुरंत आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बेड को खोला गया तो बेड के अंदर शुरुआत में दो बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद बाकी सामान हटाने के बाद बेड के अंदर से तकरीबन 40 बोतल शराब बरामद की गई जो कि दिल्ली से अगस्त में एक पर एक फ्री ऑफर पर खरीद कर लाई गई थी. शराब की कीमत तकरीबन ₹28000 है. आरोपी के विरुद्ध थाना विजयनगर में एफआईआर पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया.

कम वक्त में मोटा पैसा कमाना चाहता था तस्कर

जानकारी के मुताबिक, विजय नगर बायपास स्थित कृष्णा नगर में रहने वाले अशोक कुमार द्वारा दिल्ली में मिलने वाली सस्ती शराब को स्टोर करके रखा गया था. जिसे वह महेंगे दामो में बेचेने की फिराक में था. आबकारी विभाग ने अगस्त में दिल्ली से अवैध शराब गाजियाबाद में लाने पर 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि शराब की तस्करी में लिप्त 73 वाहनों को ज़ब्त किया गया है. इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा तकरीबन तीन हज़ार लीटर अवैध शराब जप्त की गई है. जबकि जुलाई में शराब की तस्करी करते हुए 77 लोगों को गिरफ्तार कर 45 वाहनों को जप्त किया गया था. दिल्ली से सटी गाजियाबाद की सीमाओं पर जहां शराब तस्करी होने की संभावना थी उन तमाम प्वाइंट्स पर टीमें तैनात की गई थी.

इसे भी पढ़ें: राबनीति पर बीजेपी हमलावर, देखिए क्या रहीं ट्वीटर पर राजनीतिक हलचल

आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह बताते हैं किसी भी अन्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में केवल एक बोतल शराब की ला सकते हैं. शर्त यह है कि इस बोतल की सील खुली होनी चाहिए. यदि कोई इससे अधिक शराब दूसरे राज्य से लेकर आता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 3, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.