नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिव्यांगों के लिए बेहतर सुविधा की मांग करते हुए जिलाधिकारी डॉ. अंजय शंकर पांडे को एक पत्र लिखा गया है. यह पत्र जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एम.एस. चिश्ती ने लिखा है.
'ऊंची चढ़ाई पर बना है फुट ओवर ब्रिज'
चिश्ती ने पत्र के जरिए मांग की है कि जिला गाजियाबाद में फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाया गया है. जिससे दिव्यांग जनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऊंची चढ़ाई पर बने होने के कारण दिव्यांग जन फुट ओवर ब्रिज पर चलने में असमर्थ हैं. ऊंची चढ़ाई होने से आमलोग भी एफ.ओ.बी का इस्तेमाल करने में कोई रुचि नहीं दिखाते हैं. जिससे एफ.ओ.बी वीरान पड़ा हुआ है.
'आसान रास्ते बनाए जाएं'
मांग की गई है कि दिव्यांग जनों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए. इसलिए दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के मुताबिक सुगम और सरल रास्ते का बनाए जाएं. ताकि दिव्यांग जन एक सड़क से दूसरी सड़क पर आसानी से आ-जा सके.