नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस का डर इतना है कि लोग बसों में सफर करने से भी डर रहे है. इसी के चलते गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर होली के मौके पर पिछले सालों के मुकाबले भीड़ काफी कम देखी जा रही है.
ज्यादातर बसें खाली
दिल्ली से कानपुर जाने वाली बस के कंडक्टर राजेश कुमार का कहना है कि लोगों की संख्या बसों में कम नजर आ रही हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस को माना जा रहा है. बीते सालों में देखा गया था कि होली के मौके पर बसों में बैठने तक की जगह नहीं होती थी, लेकिन ज्यादातर बसे इस बार खाली चल रही हैं. वहीं यात्रियों का कहना है कि कोरोना वायरस से हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं.
भीड़ से बच रहे हैं लोग
लोगों का कहना हैं कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते भीड़ में जाने से वे बच रहे हैं. इसलिए इस बार ज्यादातर लोग अपने होमटाउन भी नहीं गए हैं. दिल्ली से मुरादाबाद, कानपुर, आगरा, लखनऊ, मेरठ, बरेली के अलावा कई अन्य मुख्य शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल काफी ज्यादा होती थी. भीड़ इतनी ज्यादा होती थी, कि बसों की छतों पर लदे हुए लोग भी सामने नजर आते थे, लेकिन इस बार लोग भीड़ से बचने की हर कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए बसों में सफर भी कम कर रहे हैं.
बसों की संख्या में किया गया था इजाफा
होली पर विशेष रूप से कुछ बसें चलाई गई थी और उनकी संख्या में भी इजाफा किया गया था. जिससे माना जा रहा था कि रोडवेज को इस बार अच्छी खासी कमाई होगी. लेकिन होली बीत जाने के बाद ही आकलन हो पाएगा कि बीते सालों की तुलना में इस साल रोडवेज की कमाई कितनी रही. बीते सालों के मुकाबले इस कमाई के कम रहने के ही आसार नजर आ रहे हैं.