नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में नोटबंदी में जिस करेंसी को बंद कर दिया गया था, उसी करेंसी के करीब साढ़े 4 लाख रुपये के नोटों के साथ गाजियाबाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से नशे का सामान और 45 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पुरानी करेंसी और गांजे का कनेक्शन क्या है. इस पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
मामला सिहानी गेट इलाके का है, जहां पर मनोज, मोती और वीरेंद्र नाम के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनका पुराना कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस के मुताबिक सिहानी गेट थाना क्षेत्र के बसंत चौक पर एक लग्जरी गाड़ी में तीनों बैठे हुए थे. इस दौरान पुलिस को शक हुआ तो उनसे जानकारी जुटाई गई, लेकिन तीनों युवक असहज महसूस करने लगे.
जब डिग्गी खोली गई तो उसमें पुरानी करेंसी के 500 और 1000 रुपये के नोट भरे हुए थे. जब इन्हें काउंट किया गया तो यह करीब साढे़ 4 लाख रुपये थे. इसके अलावा बोरियों में बंद करीब 45 किलो गांजा भी बरामद हुआ है, जिसे एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाए थे.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में मां से बदतमीजी करने पर दोस्त की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
तीनों आरोपी गाजियाबाद में किराए पर रहते हैं. इनका दिल्ली और अन्य राज्यों से भी कनेक्शन बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नशे के सामान को यह सप्लाई करते हैं. लेकिन कहां से इस सामान को मंगाया जाता है, यह बड़ा सवाल है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर साढ़े 4 लाख की पुरानी करेंसी इनके पास कहां से आई और इस करेंसी को अपने पास रखने का इनका मकसद क्या था. क्योंकि कुछ साल पहले इस करेंसी को बंद कर दिया था.
पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए भी लोगों को वक्त दिया गया था. इसके बाद इस करेंसी को रखना गैरकानूनी है जाहिर है इन लोगों से आगे चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला, युवक ने एक फोटो के लिए कर दी दोस्त की हत्या