नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन से मुरादनगर निवासी तीन मजदूर गुजरात के वडोदरा में फंस गए. खाना ना मिलने और अपने मालिक से परेशान होकर गुजरात के वडोदरा से मुरादनगर तक पैदल ही मजदूरों ने अपना सफर तय किया. घर लौटे उन्हीं तीन मजदूरों में से एक जमालुद्दीन मजदूर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को मजदूर जमालुद्दीन ने बताया कि वह गुजरात के वडोदरा में तंदूरी रोटी बनाने का काम किया करते थे.
लॉकडाउन में फंसने के बाद उनके मालिक ने उनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. उनको वहां से भाग जाने की धमकी भी दी जाती थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ के मजदूर की मां की तबीयत भी ज्यादा खराब थी जिस पर उनके दूसरे साथी ने भी उनसे गुजारिश की कि वह भी उनके साथ वापस घर लौट चलें.
इसके बाद भारी चेकिंग के बीच उन्होंने गुजरात का बॉर्डर पार किया जिसके बाद वह नहर के रास्ते चलते-चलते ग्रामीणों की सहायता से हाईवे पर पहुंचे. और फिर उसके बाद घर तक का सफर पैदल ही तय किया.