नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी स्थित एंजल मॉल में भारी संख्या में मजदूरों को रखा गया है. दरअसल गाजियाबाद में मजदूरों को रोड पर चलने से रोका गया है. जगह-जगह बसों के माध्यम से पुलिस इन्हें आश्रय स्थलों तक पहुंचा रही है. कौशांबी के एंजल मॉल को भी फिलहाल आश्रय स्थल बना दिया गया है. यहीं पर इन मजदूरों को लाया गया. जहां इनकी संख्या काफी ज्यादा हो गई है. फिलहाल ये मजदूर घर तो नहीं जा पा रहे, लेकिन मॉल में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं.
कौशांबी के पास एंजल मॉल में पहले ग्राहकों की भीड़ देखी जाती थी. क्योंकि यहां पर संबंधित दुकानों पर लोग सामान खरीदने के लिए आया करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद सब कुछ बदल गया. फिलहाल यहां पर ग्राहकों की जगह मजदूर नजर आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर गुड़गांव और दिल्ली से पहुंचे हैं. जिन्हें यहां से बसों की व्यवस्था होने पर धीरे-धीरे रवाना किया जाएगा. ज्यादातर मजदूर यूपी के अलग-अलग हिस्सों और बिहार के रहने वाले हैं.
मजदूरों ने बताई व्यथा
सभी मजदूर अपनी वही कहानी बता रहे हैं. उनका कहना है कि रास्ते में पैदल चल कर आ रहे हैं. अब यूपी पुलिस रोड पर नहीं चलने दे रही है, क्योंकि गाजियाबाद में नया ऑर्डर है कि अब मजदूर रोड पर नहीं चलेंगे. इसके अलावा उन्हीं की सेफ्टी के लिए उन्हें ट्रकों और दूसरे वाहनों में भी नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस की ओर से इंतजाम की गई बसों से उन्हें शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है. मॉल और फार्म हाउस के अलावा बैंकट हॉल में भी ठहरने की व्यवस्था मजदूरों के लिए की जा रही है. लेकिन काफी ज्यादा भीड़ होने से तकलीफ भी बढ़ती जा रही है.