ETV Bharat / city

ISKON मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु - गाजियाबाद में जन्माष्टमी का त्योहार

देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जा रही है. जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कराए जा रहे हैं.

krishna janmashtami 2021
कान्हा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कराए जा रहे हैं. दरअसल इसकी वजह है कोरोना महामारी. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन दर्शन कराने का फैसला लिया गया है. हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा चुनिंदा लोगों को जन्माष्टमी पर निमंत्रण दिया गया है. जिनको मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है.


कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर खासा एहतियात बरती जा रही है. आमंत्रित लोगों को सीमित संख्या में ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिससे कि मंदिर परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा सके और किसी प्रकार की भीड़ ना हो. बात अगर हम कोरोना काल से पहले ही करें तो हर साल जन्माष्टमी के त्योहार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे लेकिन इस साल भक्त ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं.

गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर
मंदिर प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी कार्यक्रमों को प्रसारित करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम द्वारा मल्टीप्ल कैमरा सेटअप लगाया गया है. जिससे कि घर बैठकर ही श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसारण देखकर मंदिर होने का एहसास कर सकें.
krishna janmashtami 2021
भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें : 'हरे राम हरे कृष्ण' की धुन पर थिरके एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अदि करता दास ने बताया कि मंदिर में ऑनलाइन जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आमंत्रित लोगों को ही मंदिर में आने की अनुमति दी जा रही है. बाकी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन भी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि घर पर रहकर ऑनलाइन मंदिर के दर्शन करें.

krishna janmashtami 2021
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में जाने के सवाल पर मैथिली बोलीं- मैंने जो डिसीजन लिया, उसी में आगे बढ़ना है

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कराए जा रहे हैं. दरअसल इसकी वजह है कोरोना महामारी. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन दर्शन कराने का फैसला लिया गया है. हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा चुनिंदा लोगों को जन्माष्टमी पर निमंत्रण दिया गया है. जिनको मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है.


कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर खासा एहतियात बरती जा रही है. आमंत्रित लोगों को सीमित संख्या में ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिससे कि मंदिर परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा सके और किसी प्रकार की भीड़ ना हो. बात अगर हम कोरोना काल से पहले ही करें तो हर साल जन्माष्टमी के त्योहार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे लेकिन इस साल भक्त ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं.

गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर
मंदिर प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी कार्यक्रमों को प्रसारित करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम द्वारा मल्टीप्ल कैमरा सेटअप लगाया गया है. जिससे कि घर बैठकर ही श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसारण देखकर मंदिर होने का एहसास कर सकें.
krishna janmashtami 2021
भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें : 'हरे राम हरे कृष्ण' की धुन पर थिरके एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अदि करता दास ने बताया कि मंदिर में ऑनलाइन जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आमंत्रित लोगों को ही मंदिर में आने की अनुमति दी जा रही है. बाकी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन भी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि घर पर रहकर ऑनलाइन मंदिर के दर्शन करें.

krishna janmashtami 2021
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में जाने के सवाल पर मैथिली बोलीं- मैंने जो डिसीजन लिया, उसी में आगे बढ़ना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.