नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. गाजियाबाद के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कराए जा रहे हैं. दरअसल इसकी वजह है कोरोना महामारी. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन दर्शन कराने का फैसला लिया गया है. हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा चुनिंदा लोगों को जन्माष्टमी पर निमंत्रण दिया गया है. जिनको मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है.
कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर खासा एहतियात बरती जा रही है. आमंत्रित लोगों को सीमित संख्या में ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिससे कि मंदिर परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा सके और किसी प्रकार की भीड़ ना हो. बात अगर हम कोरोना काल से पहले ही करें तो हर साल जन्माष्टमी के त्योहार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे लेकिन इस साल भक्त ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'हरे राम हरे कृष्ण' की धुन पर थिरके एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अदि करता दास ने बताया कि मंदिर में ऑनलाइन जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आमंत्रित लोगों को ही मंदिर में आने की अनुमति दी जा रही है. बाकी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन भी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि घर पर रहकर ऑनलाइन मंदिर के दर्शन करें.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में जाने के सवाल पर मैथिली बोलीं- मैंने जो डिसीजन लिया, उसी में आगे बढ़ना है