गाजियाबाद/नई दिल्ली : शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एक फोन की मदद से हथियारों की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं जो फैक्ट्री में अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भोजपुर के जंगल में मिला 9 साल की बच्ची का शव, कल्याणपुरी से हुई थी अगवा
पुलिस ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान नए बस अड्डे के पास रोहित नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी का आईफोन बरामद किया गया. रोहित से पूछताछ में नदीम नाम के व्यक्ति का पता चला जिसने कुछ दिन पहले रोहित से चोरी का आईफोन फोन खरीदा था.
इसी आईफोन की मदद से पुलिस ने नदीम की लोकेशन पता कर उस तक पहुंची जहां उसके पास दो तमंचे बरामद किेए गए. पुलिस को नदीम से पूछताछ में पता चला कि शहर कोतवाली इलाके में हथियारों की एक अवैध फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस फैक्ट्री तक पहुंच गई जहां से तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे और तमंचा बनाने की कई मशीनें भी पकड़ी बरामद की है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः घर की छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई महिला, दीवार से एलईडी टीवी गायब
आगे पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव हैं ऐसे में पुलिस अपनी जांच उसी दिशा में आगे बढ़ा रही है.