नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में रहने वाली पल अग्रवाल ने जेईई मेंस के एग्जाम के तीसरे राउंड में करीब 100 प्रतिशत अंकों के साथ देश में टॉप किया है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ इस बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं कि किस तरह पल अग्रवाल ने यह अचीवमेंट हासिल की और वह आगे क्या बनना चाहती है.
पल अग्रवाल बचपन से ही पढ़ाई में काफी स्ट्रांग रही हैं. उनकी मां मनोचिकित्सक हैं तो पिता बिजनेसमैन हैं. पल से जब पूछा गया कि वह आगे चलकर क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं. इसी में उनकी रुचि है. वह आगे चलकर स्पेस स्टडीज करने के लिए त्रिवेंद्रम या बेंगलुरु जाएंगी. इसके लिए वह प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : गाज़ियाबाद की बेटी ने जेईई मेन्स में 99.88 प्रतिशत लाकर किया यूपी टॅाप
पल की मां राखी अग्रवाल ने बताया कि बेटी को हमेशा पढ़ाई में रुचि रही है. बेटी ने जो भी फील्ड चुनने का फैसला किया है, उसमें माता-पिता पूरी तरह से उसके साथ हैं. पल अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान के बाद माता-पिता और टीचर्स को देती हैं. परिवार ने बताया कि पहले राउंड में भी पल अग्रवाल यूपी टॉपर रही थी.
ये भी पढ़ें : जेईई मेंस टॉपर गुरअमृत सिंह बोले- डर निकालने के लिए दोबारा एग्जाम दूंगा
शुक्रवार की रात JEE मेंस का परिणाम घोषित हुआ था. इसमें पल को करीब 99.99 प्रतिशत नंबर आए हैं. वह अव्वल रही हैं. पल की कई सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाई है, लेकिन उनकी खुशी अकेले नहीं है. बल्कि पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. लगातार लोग उनको विश करने के लिए आ रहे हैं और ढेरों बधाइयां भेज रहे हैं.