नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार में देशी शराब ठेके में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. रिंकू की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
पुलिस ने रिंकू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौके का CCTV फुटेज पुलिस खंगाल रही है.
सोमवार सुबह रिंकू कैंटीन पर पहुंचा और अचानक बेहोश हो गया. इसके कुछ देर बाद ही रिंकू की मौत हो गई. आबकारी इंस्पेक्टर आशीष पांडेय ने बताया कि रिंकू की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी.
![Khoda Deepak Vihar body of an employee found in suspicious circumstances in a country liquor contract](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-sharab-vis-dlc10020mp4_14022022155059_1402f_1644834059_853.jpg)
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. सीसीटीवी वीडियो में रिंकू को दुकान के भीतर जाते हुए देखा जा सकता है.
![Khoda Deepak Vihar body of an employee found in suspicious circumstances in a country liquor contract](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-sharab-vis-dlc10020mp4_14022022155059_1402f_1644834059_155.jpg)
इसे भी पढ़ें : मातम में बदली खुशियां, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, चार घायल
पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. शुरुआती दौर में भले ही इसे तबीयत खराब होने के चलते मौत का मामला माना जा रहा है, लेकिन अन्य आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. रिंकू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
![Khoda Deepak Vihar body of an employee found in suspicious circumstances in a country liquor contract](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-sharab-vis-dlc10020mp4_14022022155059_1402f_1644834059_521.jpg)