नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद का खोड़ा इलाका जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन गया है. इलाके में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
जिनकी संख्या 15 हो चुकी है. पूरे खोड़ा इलाके को फिलहाल प्रशासन ने सील कर रखा है. करीब 7 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में रैंडम कोरोना टेस्टिंग भी कराई जा रही है.
खोड़ा में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने खोड़ा कॉलोनी को 2 जोन और 5 सेक्टर में विभाजित किया है. यहां दो पाली में प्रत्येक जोन में इंस्पेक्टर और सेक्टर में सब इंस्पेक्टर प्रभारी होंगे.
साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. खोड़ा कॉलोनी को सेक्टर जोन में बांटने के पीछे उद्देश्य है कि इलाके में लॉकडाउन और सिलिंग का कड़ाई से पालन कराया जा सके. ताकि इलाके को जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाई जाए.