नई दिल्ली/गाजियाबाद: कई प्रसिद्ध फिल्मों का विरोध करने वाली करणी सेना ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जल्द वेब सीरीज में हो रही अश्लीलता पर करणी सेना बड़ा विरोध दर्ज कराएगी. करणी सेना ने किसान आंदोलन में भी साथ देने की रणनीति तैयार करने की बात कही है. करनी सेना का कहना है कि गाजियाबाद का नाम बदलकर कुछ और रखा जाना चाहिए.
वेब सीरीज पर सख्ती से लागू हो सेंसर कानून
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वेब सीरीज में अश्लीलता की हदें पार की जा रही हैं. हाल ही में आई कई वेब सीरीज में गालियों और आपत्तिजनक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इस पर सरकार को सेंसर कानून का गंभीरता से पालन करना चाहिए और तीसरे पर्दे की मर्यादा को गरिमामई रूप देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो देश भर में इसके खिलाफ आंदोलन होगा. इस तरह की वेब सीरीज से मौजूदा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, दी ये प्रतिक्रिया
करणी सेना की योगी सरकार से मांग
करणी सेना का कहना है कि गाजियाबाद समेत कई अन्य जिलों का नाम बदल देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर रविवार को करणी सेना व्यापक स्तर पर बड़ा निर्णय लेने जा रही है.