ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज - कामाक्षी शर्मा एशिया बुक आफ रिकॉर्ड

गाजियाबाद शहर की रहने वाली कामाक्षी शर्मा का साइबर एक्सपर्ट के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद अब एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है. उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एशिया का सबसे लंबा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया.

kamakshi sharma got asia book of records
कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की रहने वाली कामाक्षी शर्मा ने साइबर की दुनिया में इतिहास रचते हुए भारत का नाम पूरे एशिया में रोशन किया है. महज 24 साल की उम्र में कामाक्षी शर्मा ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एशिया का सबसे लंबा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया. इसके चलते उनका नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास

भारत और अन्य देशों की पुलिस को किया जागरूक
कामाक्षी बताती हैं कि उन्होंने भारत में कई राज्यों की पुलिस के अलावा, श्रीलंका और दुबई की पुलिस के साथ भी बतौर साइबर एक्सपर्ट काम किया है. गाजियाबाद से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद वह साइबर क्राइम के क्षेत्र में काम कर रही थी. इससे पहले उनका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन में गई नौकरी तो करने लगे गोलियों की तस्करी



'हमें कामाक्षी पर गर्व है'
इतनी कम उम्र में साइबर क्राइम की दुनिया में इतना बड़ा अचीवमेंट पाने वाली कामाक्षी पहली युवती हैं. साइबर क्राइम की रोकथाम में उनका योगदान काफी अहम माना गया है. हाल ही में उन्हें कई प्राइवेट कंपनियों से जॉब के ऑफर भी आए, लेकिन अच्छा सैलरी पैकेज होने के बावजूद उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. उनका कहना है कि वह साइबर क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुलिस और सेना के साथ काम करना चाहती हैं. कामाक्षी के परिवार को भी उन पर गर्व है.

ये भी पढ़ें:-मेरठ में प्रस्तावित केजरीवाल की महापंचायत को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

बेटी ने मनवाया टैलेंट का लोहा
दुनिया में बढ़ता साइबर अपराध, बड़ी चिंता का विषय है. इसके लिए कामाक्षी जैसे युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने से ही उन्हें साइबर अपराध से बचाया जा सकता है. ज़ाहिर है इस बेटी पर आज इसलिये सभी को नाज़ है. जिसने दुनिया के कई देशों की पुलिस के सामने अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की रहने वाली कामाक्षी शर्मा ने साइबर की दुनिया में इतिहास रचते हुए भारत का नाम पूरे एशिया में रोशन किया है. महज 24 साल की उम्र में कामाक्षी शर्मा ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एशिया का सबसे लंबा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया. इसके चलते उनका नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास

भारत और अन्य देशों की पुलिस को किया जागरूक
कामाक्षी बताती हैं कि उन्होंने भारत में कई राज्यों की पुलिस के अलावा, श्रीलंका और दुबई की पुलिस के साथ भी बतौर साइबर एक्सपर्ट काम किया है. गाजियाबाद से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद वह साइबर क्राइम के क्षेत्र में काम कर रही थी. इससे पहले उनका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन में गई नौकरी तो करने लगे गोलियों की तस्करी



'हमें कामाक्षी पर गर्व है'
इतनी कम उम्र में साइबर क्राइम की दुनिया में इतना बड़ा अचीवमेंट पाने वाली कामाक्षी पहली युवती हैं. साइबर क्राइम की रोकथाम में उनका योगदान काफी अहम माना गया है. हाल ही में उन्हें कई प्राइवेट कंपनियों से जॉब के ऑफर भी आए, लेकिन अच्छा सैलरी पैकेज होने के बावजूद उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. उनका कहना है कि वह साइबर क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुलिस और सेना के साथ काम करना चाहती हैं. कामाक्षी के परिवार को भी उन पर गर्व है.

ये भी पढ़ें:-मेरठ में प्रस्तावित केजरीवाल की महापंचायत को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

बेटी ने मनवाया टैलेंट का लोहा
दुनिया में बढ़ता साइबर अपराध, बड़ी चिंता का विषय है. इसके लिए कामाक्षी जैसे युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने से ही उन्हें साइबर अपराध से बचाया जा सकता है. ज़ाहिर है इस बेटी पर आज इसलिये सभी को नाज़ है. जिसने दुनिया के कई देशों की पुलिस के सामने अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.