ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: नवरीत सिंह की याद में गाजीपुर बार्डर पहुंची 'विशाल इंसाफ यात्रा' - युवा किसान नवरीत सिंह

शनिवार को मृतक नवरीत सिंह के दादा हरदीप सिंह लगभग 100 गाड़ियों के जत्थे के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस यात्रा को 'विशाल इंसाफ यात्रा' नाम दिया गया. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसानों के जत्थे का किसान नेता राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल, जगतार सिंह बाजवा आदि ने स्वागत किया.

justice march reached at Ghazipur border in memory of farmer Navrit Singh
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रामपुर के बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव निवासी युवा किसान नवरीत सिंह की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी. नवनीत सिंह की मौत से किसानों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की गोली लगने नवरीत सिंह की मौत हुई है.

नवरीत सिंह की याद में गाजीपुर बार्डर पहुंचा विशाल इंसाफ मार्च

100 गाड़ियों के जत्था गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा

शनिवार को मृतक नवरीत सिंह के दादा हरदीप सिंह लगभग 100 गाड़ियों के जत्थे के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस यात्रा को विशाल इंसाफ यात्रा नाम दिया गया. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसानों के जत्थे का किसान नेता राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल, जगतार सिंह बाजवा आदि ने स्वागत किया. किसानों ने नवरीत सिंह को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा नवनीत सिंह ऑस्ट्रेलिया से घर की खुशी में शामिल होने आए थे और इस आंदोलन में शामिल हो गए और अपनी शहादत दे दी. अफसोस की बात है कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों का भारत सरकार को कोई एहसास नही है. नवनीत के दादा हरदीप सिंह ने कहा पूरे इलाके के जो किसान समर्थक, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संस्थाएं हैं, सब मिलकर एक इंसाफ मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर आए हैं. हम इंसाफ चाहते हैं. उसके लिए हमने दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया है. वहां हमारी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है. दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से 26 फरवरी तक जवाब मांगा गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रामपुर के बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव निवासी युवा किसान नवरीत सिंह की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी. नवनीत सिंह की मौत से किसानों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की गोली लगने नवरीत सिंह की मौत हुई है.

नवरीत सिंह की याद में गाजीपुर बार्डर पहुंचा विशाल इंसाफ मार्च

100 गाड़ियों के जत्था गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा

शनिवार को मृतक नवरीत सिंह के दादा हरदीप सिंह लगभग 100 गाड़ियों के जत्थे के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस यात्रा को विशाल इंसाफ यात्रा नाम दिया गया. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसानों के जत्थे का किसान नेता राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल, जगतार सिंह बाजवा आदि ने स्वागत किया. किसानों ने नवरीत सिंह को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा नवनीत सिंह ऑस्ट्रेलिया से घर की खुशी में शामिल होने आए थे और इस आंदोलन में शामिल हो गए और अपनी शहादत दे दी. अफसोस की बात है कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों का भारत सरकार को कोई एहसास नही है. नवनीत के दादा हरदीप सिंह ने कहा पूरे इलाके के जो किसान समर्थक, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संस्थाएं हैं, सब मिलकर एक इंसाफ मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर आए हैं. हम इंसाफ चाहते हैं. उसके लिए हमने दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया है. वहां हमारी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है. दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से 26 फरवरी तक जवाब मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.