नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुगाड़ वाहनों के खिलाफ गाजियाबाद में गुरुवार को भी अभियान जारी रहेगा. इस अभियान के तहत कल से लेकर अब तक 428 जुगाड़ वाहनों को सीज किया गया है. 2 दिन में ये जुगाड़ वाहन पूरी तरह से रोड से हटा दिए जाएंगे.
क्यों कसा जुगाड़ वाहनों पर शिकंजा
दरअसल एनसीआर की सड़कों पर दौड़ने वाले जुगाड़ वाहन बिना नंबर प्लेट के चलते हैं. इनसे हादसों का खतरा भी बना रहता है. पुराने स्कूटर या मोटरसाइकिल का इंजन लगाकर जुगाड़ वाहन तैयार कर दिया जाता है और इस पर माल ढोया जाता है. इतना ही नहीं कभी भी अगर कोई हादसा हो तो इन को पकड़ना आसान नहीं होता है.
प्रदूषण की वजह है जुगाड़ वाहन
जुगाड़ वाहनों में इस्तेमाल होने वाला इंजन पुराना होता है और ऐसे में इनकी वजह से प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा होता है. एसएसपी की इस कार्यवाही से दोहरा फायदा होगा, एक तरफ हादसे रुकेंगे तो वहीं प्रदूषण भी कम होगा.
428 सीज, टारगेट है 2000
अकेले गाजियाबाद की सड़कों पर ही दो हजार से ज्यादा जुगाड़ वाहन दौड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि आज होने वाली कार्यवाही में टारगेट 2000 पूरा कर लिया जाएगा. 2 दिनों के अंदर जुगाड़ वाहनों को पूरी तरह से रोड से हटाया जा सकता है.