नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली की जमात में शामिल होकर लौटे 6 मरीजों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इन्हीं छह मरीजों पर जिला अस्पताल की नर्सों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
अस्पताल की तरफ से शहर कोतवाली में एक शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि ये मरीज अश्लील गाने गाते हैं और नर्सों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं. अस्पताल ने कहा है कि ऐसे हालातों में इलाज करना काफी मुश्किल होगा. शिकायत के बाद शहर कोतवाली में आरोपी मरीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
जांच के लिए पहुंचे एसपी सिटी और एडीएम सिटी
मामले की जांच के लिए एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार और एसपी सिटी मनीष मिश्रा रात के समय ही जिला अस्पताल में पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी चीफ मेडिकल ऑफिसर से ली. जानकारी करने पर पता चला है कि ऐसे मरीजों की संख्या 6 है, जो जिला अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं. यह सभी वही मरीज हैं, जो जमात में शामिल होकर आए थे. इनमें से एक मरीज में पूरी तरह से कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि उसकी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी हैं.
डीएम ने दिए FIR के आदेश
एडीएम सिटी और एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम अजय शंकर पांडेय ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक मामला संगीन धाराओं में दर्ज किया जा रहा है. घटना से साफ है कि जमात से लौटे मरीज लगातार प्रशासन और पुलिस के लिए मुश्किल बन रहे हैं. इस तरह की घिनौनी हरकत सामने आने के बाद जमाती मरीजों पर और भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.