ETV Bharat / city

बेहद परेशान हैं जयपुरिया स्कूल के बच्चे, थाने में बैठकर पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

गाजियाबाद में जयपुरिया स्कूल के बच्चे स्कूल की मनमानी के चलते इंदिरापुरम थाने में बैठने को मजबूर हैं. स्कूल पर फीस बढ़ाने का आरोप है.

इंदिरापुरम थाने में बैठे जयपुरिया स्कूल के बच्चे
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 2:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जयपुरिया स्कूल के बच्चे 2 दिन से लगातार इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन जाने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन की तरफ से 49 बच्चों को कैंपस के अंदर रोका गया था. इसकी शिकायत लेकर अभिभावक शिकायत इंदिरापुरम थाने पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बच्चे पिछले 2 दिन से परेशान हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. स्कूल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि आप कहते हैं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", लेकिन मेरी जैसी कई बेटियों को नहीं पढ़ने दिया जा रहा. ये बेटियां थाने में बैठने के लिए मजबूर हैं, जबकि उन्हें स्कूल जाकर पढ़ाई करनी चाहिए थी.

पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि इंदिरापुरम थाने में ये बच्चे सुबह आ जाते हैं और अपने स्कूल टाइम में यहीं बैठते हैं. दरअसल ये बच्चे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के हैं. इन बच्चों के परिवार और उनका आरोप है कि बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर जब पेरेंट्स और बच्चों ने आवाज उठाई तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.

स्कूल के बाहर धरने पर बैठने की बजाय अब स्कूल टाइम में ये बच्चे इंदिरापुरम थाने आते हैं और यहां पर पढ़ाई करते हैं. इस बीच नए सेशन में शुरू हुई बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. जयपुरिया स्कूल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. पुलिस पर आरोप है कि वो सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जयपुरिया स्कूल के बच्चे 2 दिन से लगातार इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन जाने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन की तरफ से 49 बच्चों को कैंपस के अंदर रोका गया था. इसकी शिकायत लेकर अभिभावक शिकायत इंदिरापुरम थाने पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बच्चे पिछले 2 दिन से परेशान हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. स्कूल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि आप कहते हैं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", लेकिन मेरी जैसी कई बेटियों को नहीं पढ़ने दिया जा रहा. ये बेटियां थाने में बैठने के लिए मजबूर हैं, जबकि उन्हें स्कूल जाकर पढ़ाई करनी चाहिए थी.

पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि इंदिरापुरम थाने में ये बच्चे सुबह आ जाते हैं और अपने स्कूल टाइम में यहीं बैठते हैं. दरअसल ये बच्चे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के हैं. इन बच्चों के परिवार और उनका आरोप है कि बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर जब पेरेंट्स और बच्चों ने आवाज उठाई तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.

स्कूल के बाहर धरने पर बैठने की बजाय अब स्कूल टाइम में ये बच्चे इंदिरापुरम थाने आते हैं और यहां पर पढ़ाई करते हैं. इस बीच नए सेशन में शुरू हुई बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. जयपुरिया स्कूल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. पुलिस पर आरोप है कि वो सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है.

Intro:Body:

गाजियाबाद की एक मासूम बच्ची की प्रधानमंत्री मोदी से की गई गुहार का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। और लोग जमकर उसे शेयर कर रहे हैं। बच्ची प्रधानमंत्री से अपील कर रही है कि आप कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। लेकिन मेरी जैसी कई बेटियों को नहीं पढ़ने दिया जा रहा। यह बेटियां थाने में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। जबकि उन्हें स्कूल में जाकर पढ़ाई करनी चाहिए थी। माजरा क्या है यह समझ लेते हैं।





मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है। जहां पर पिछले 2 दिन से लगातार 49 बच्चे थाने में बैठे हुए हैं। इंदिरापुरम थाने में यह बच्चे सुबह आ जाते हैं और अपने स्कूल टाइम में यहीं बैठते हैं।और पढ़ाई करते हैं। दरअसल यह बच्चे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के हैं। इन बच्चों के परिवार और उनका आरोप है कि बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर जब पेरेंट्स और बच्चों ने आवाज उठाई तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसलिए यह गांधीगिरी पर आमादा है। स्कूल के बाहर धरने पर बैठने की बजाय अब स्कूल टाइम में यह बच्चे इंदिरापुरम थाने आते हैं। और यहां पर पढ़ाई करते हैं। और फिर वापस चले जाते हैं। इसी बीच एक बच्ची का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में यह बच्ची कह रही है कि मोदी जी आप कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। लेकिन हम बेटियां कैसे पढ़े। जब हमें पढ़ने ही नहीं दिया जा रहा। साफ है माजरा फिर से फीस को लेकर है जो गर्मा गया है। जयपुरिया स्कूल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।पुलिस अब तक सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है। इस बीच नए सेशन में शुरू हुई बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से सफर रही है। सवाल यह है कि इसका जिम्मेदार कौन है। क्यों इन बच्चों के मामले में पुलिस ढिलाई बरत रही है। मासूम बच्ची के मासूम शब्द जो प्रधानमंत्री से कहे गए हैं उनको जो भी सुन रहा है उसका दिल पसीज रहा है।लेकिन गाजियाबाद की खाकी का दिल नहीं पसीजता। खासकर इंदिरापुरम पुलिस पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं कि वह गंभीर से गंभीर मामलों में महज खानापूर्ति करती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.