नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में सात पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. शनिवार को उनके तबादले के आदेश दिए गए थे, लेकिन नई जगह तैनाती के बावजूद उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी. इंस्पेक्टर ने थाने की जीडी में यहां तक लिख दिया था कि वह नौकरी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मनोबल टूट चुका है. इस जीडी की कॉपी भी सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी, जिसके बाद एसएसपी गाजियाबाद ने नाराजगी जाहिर की थी. एसएसपी ने इस मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को सस्पेंड कर दिया है.
11 नवंबर को इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी और उनकी टीम ने पशु तस्करों के गोदाम पर छापा मारा था, जहां पर सात पशु तस्करों की गिरफ्तारी का दावा उन्होंने किया था. सभी पशु तस्करों के पैर में गोली लगी थी. सवाल उठा था कि सभी पशु तस्करों को शरीर के एक ही हिस्से में गोली कैसे लग गई.
सोशल मीडिया पर पशु तस्करों की वह फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उनको पुलिस की गोली लगने के बाद पट्टी बांधी गई थी. फोटो में साफ तौर पर दिखाई दिया था कि सभी आरोपियों को घुटने के नीचे वाले हिस्से में गोली लगी है. लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे कि अगर पुलिस ने सात लोगों पर गोली चलाई तो सभी को एक ही जगह पर गोली कैसे लगी? वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा था कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जो फोटो जारी किए उसमें सिर्फ पुलिस की गाड़ी पर एक गोली लगी दिखाई दी थी.
इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में सात पशु तस्कराें काे एक ही जगह पर गाेली मारने वाले थाना इंचार्ज का तबादला
इसके बाद एनकाउंटर की थ्योगी पर लोग सवाल उठा रहे थे. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने एनकाउंटर को 100 फ़ीसदी सही बताया था, लेकिन एनकाउंटर के ठीक 2 दिन बाद एसएसपी ने कई इंस्पेक्टर का तबादला किया, जिसमें राजेंद्र त्यागी का भी नाम था. उन्हें अपराध शाखा भेज दिया गया था. मगर राजेंद्र त्यागी ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. अलबत्ता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि उनका मनोबल टूट गया है और अधिकारी उनके काम की सराहना करने की बजाए उनको सजा दे रहे हैं. इसलिए वह नौकरी छोड़ देना चाहते हैं.
इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने थाने की जनरल डायरी में साफ तौर पर लिख दिया कि उनका मनोबल गिर गया है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों पर सवाल भी उठाए थे, जिससे उन पर ही सवाल खड़े किए जाने लगे थे. इस जीडी की कॉपी लीक होने से एसएसपी ने काफी नाराजगी भी जाहिर की थी. माना जा रहा है कि इसी अनुशासनहीनता के चलते राजेंद्र त्यागी को अब सस्पेंड किया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप