ETV Bharat / city

पैरोल पर निकल करता था लूट-छिनैती, पुलिस ने मार दी गोली - released prisoner on parole

दिल्ली NCR से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पैरोल पर छूटा कैदी सुधरने का नाटक करके लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. इस बीच पुलिस से जब उसका सामना हुआ तो वो भागने लगा, जिसके बाद कैदी के पैर में पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया.

बाकी साथियों की पुलिस कर रही तलाश
साथियों की पुलिस कर रही तलाश
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली की जेल में बंद एक कैदी पैरोल पर बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसने लोगों को बताया कि वह सुधर गया है. वह रोजाना अपने घर से यह कहकर निकलता था कि वह नौकरी की तलाश में जा रहा है, लेकिन असल में वह दूसरे जिलों में जाकर लूटपाट करता था. गाजियाबाद में जब यह बदमाश अपने साथी के साथ लूटपाट करने आया, तो पुलिस से सामना हो गया और फिर पुलिस की गोली सीधे उसके पैर में जाकर लग गई.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जब गोली चलाई तो एक युवक घायल हो गया. जबकि, दूसरा भागने में कामयाब हो गया. घायल युवक का नाम रेहान है, जो बागपत के बड़ौत का रहने वाला है. रेहान पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

साथियों की पुलिस कर रही तलाश

हालांकि, रेहान ने पुलिस को बताया है कि हाल ही में वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था और लोगों के सामने सुधरने का नाटक किया था. इस बार वह बागपत जिले की बजाय दूसरे जिलों में जाकर लूटपाट की वारदातें अंजाम दे रहा था. इसी कड़ी में वह गाजियाबाद आया था. यहां पर भी उसने मोबाइल छिनैती शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर वाहनों की चोरी, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप लूटने का बनाया प्लान, पुलिस ने वारदात से पहले ही पहुंचाया अस्पताल

मुठभेड़ में आरोपी का दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद रेहान और उसके साथी बदमाश ने कितनी वारदातों अंजाम दी थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली की जेल में बंद एक कैदी पैरोल पर बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसने लोगों को बताया कि वह सुधर गया है. वह रोजाना अपने घर से यह कहकर निकलता था कि वह नौकरी की तलाश में जा रहा है, लेकिन असल में वह दूसरे जिलों में जाकर लूटपाट करता था. गाजियाबाद में जब यह बदमाश अपने साथी के साथ लूटपाट करने आया, तो पुलिस से सामना हो गया और फिर पुलिस की गोली सीधे उसके पैर में जाकर लग गई.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जब गोली चलाई तो एक युवक घायल हो गया. जबकि, दूसरा भागने में कामयाब हो गया. घायल युवक का नाम रेहान है, जो बागपत के बड़ौत का रहने वाला है. रेहान पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

साथियों की पुलिस कर रही तलाश

हालांकि, रेहान ने पुलिस को बताया है कि हाल ही में वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था और लोगों के सामने सुधरने का नाटक किया था. इस बार वह बागपत जिले की बजाय दूसरे जिलों में जाकर लूटपाट की वारदातें अंजाम दे रहा था. इसी कड़ी में वह गाजियाबाद आया था. यहां पर भी उसने मोबाइल छिनैती शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर वाहनों की चोरी, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप लूटने का बनाया प्लान, पुलिस ने वारदात से पहले ही पहुंचाया अस्पताल

मुठभेड़ में आरोपी का दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद रेहान और उसके साथी बदमाश ने कितनी वारदातों अंजाम दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.