नई दिल्ली: गाजियाबाद में 'विकास उत्सव' (Vikas Utsav) के तहत प्रदर्शनी लगाई गई. शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद वीके सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा पिछले साढ़े चार सालों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराए गए. साथ ही नारी सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन भी किया गया. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिससे कि 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए.
इसे भी पढ़ें:दिनदहाड़े ऑटो चालक की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल
सांसद वी के सिंह (MP VK Singh) ने कहा, श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए 18 मंडलों में प्रदेश सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना भी की गई. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है, किंतु जनता द्वारा सीधे इन योजनाओं का लाभ पहुंच पाना मुश्किल होता है, उसी को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कि सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है. किस तरह से जनता उन योजनाओं से लाभान्वित हो सकती है इसकी जानकारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: शादी का खाना बना दो मेहमानों के लिए जानलेवा, अस्पताल ने ऐसे बचाई जान
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय योजना (Antyodaya Yojana) के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति को भी सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके.