नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में कोविड-19 ने कहर बरपा कर रखा है. एक तरफ अस्पतालों में बेड की किल्लत है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को काफी मशक्कत के बाद ऑक्सीजन मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. कोरोना इस लड़ाई में गाजियाबाद की औद्योगिक इकाइयां भी सहयोग देने के लिए आगे आई हैं.
ऑक्सीजन प्लांट लगाने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का आह्वान
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आज जिला मुख्यालय में कोविड-19 नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों और बैंक की ओर से जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों और एलडीएम से इस महामारी से निपटने और विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों को समय से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑक्सीजन प्लांट लगाने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया.
ये भी पढ़ें- गाजियाबादः बंद पड़े रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
कुल सात ऑक्सीजन प्लांट होंगे स्थापित
नोडल अधिकारी के आह्वान पर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने गाज़ियाबाद में तीन ऑक्सीजन प्लांट जिला एमएमजी अस्पताल और चार ऑक्सिजन प्लांट जिले की चारों सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर लगाने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सहमति प्रशासन को दी है, ताकि कोविड-19 में भर्ती मरीजों को समय से उपलब्ध हो सके. इतना ही नहीं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि इस महामारी के दौर में हर संभव मदद की जाएगी.