नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के शहीद स्थल पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेरठ रोड तिराहे पर स्थित शहीद स्थल पार्क के सौंदर्यीकरण एवं आर्मी टैंक टी-55 का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण गाजियाबाद के सांसद और भारत सरकार में सड़क परिवहन राजमार्ग और नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया.
इस वास्तविक युद्धक टैंक की खासियत थी कि इसमें चार जवान बैठते थे. उसके पश्चात दुश्मनों को धूल चटाने के लिए अंधाधुंध गोलाबारी हेतु एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगी हुई थी, जिसमें विशेष तौर से 14 किमी. दूर स्थित शत्रु सेना को भी तबाह करने की क्षमता थी. इसका पुख्ता सबूत भारत-पाकिस्तान 1971 में हुए युद्ध में नैनाकोट, बसंतर एवं गरीबपुर में इस टैंक ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. इसकी स्मृति को उजागर करने के लिए आज गाज़ियाबाद के शहीद स्थल पर युद्धक टैंक का लोकार्पण किया गया है, ताकि इस युद्धक टैंक के स्मारक को देखकर प्रत्येक भारतीय नागरिक, भारतीय सेना पर गौरवान्वित महसूस कर सके.
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा गाजियाबाद का काफी पुराना इतिहास है. 1857 की क्रांति में गाजियाबाद के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. गाजियाबाद में सेना के बहुत से शौर्य पदक विजेता है. जो हमारे बीच में नहीं रहे. सेना का टैंक शहर वासियों को शौर्य वीरों की याद दिलाते रहने के लिए लगाया गया है.
पढ़ें: दिल्ली के निजी अस्पतालों के 40 फ़ीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे आरक्षित
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन न्यू बस अड्डा शहर का केंद्र स्थल है. जहां से लगभग शहर में आने वाले कई लाख लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. शहीदों के सम्मान के साथ-साथ शहर की सुंदरता भी विजय स्मारक टी 55 टैंक स्थापित करने पर बढ़ी है. जो कि शहर वासियों के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में स्थापित किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ियों के भी इसकी पूर्ण जानकारी रहे.