नई दिल्ली- दिल्ली के मनचलों को अब सर्तक रहने का समय आ गया है क्योंकि देश की बेटियां अब अपनी सुरक्षा के लिए तैयार हैं. गाजियाबाद में रहने वाली सातवीं क्लास की स्टूडेंट वैष्णवी बॉक्सिंग सीख रही हैं. मैरीकॉम उनकी प्रेरणा हैं.
बता दें कि बेटी वैष्णवी के साथ उनकी मां भी बॉक्सिंग सीख रही है. मां बेटी की बॉक्सिंग पर एक ही राय है. मां का कहना है कि सुरक्षा और करियर के लिए बॉक्सिंग जरूरी है, तो वहीं बेटी वैष्णवी कहती हैं कि कैरियर और आत्मरक्षा के लिए बॉक्सिंग सीखना उनके लिए जरूरी था.
अपनी आत्मरक्षा के लिए सीख रही बॉक्सिंग
हालाकि, कॉम्पिटिशन में काफी लड़के भी नजर आए और जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देकर प्रेरित किया गया. बॉक्सिंग के कोच ने बताया कि बॉक्सिंग सीखने वाली बेटियों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है. और वह आत्मरक्षा के लिए बॉक्सिंग सीख रही हैं. प्रतियोगिता के आयोजक और कोच खुद मानते हैं कि आज बेटियां हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं