नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बदमाशों की हुई शिनाख्त
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मलिक नगर बंबा पुलिया के पास बदमाशों की तलाश में पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की शातिर गिरोह के कुछ बदमाश वहां घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को पकड़ लिया.
ये बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख की नगदी, घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक और 52 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा गए पांचों युवक मुरादनगर, मोदीनगर दिल्ली में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.