नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच गरीब मजदूर लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर कस्बे के सोनी पंडित अपने पुरे परिवार के साथ मिलकर गरीब मजदूरों को दो वक्त का खाना खिलाकर मिसाल कायम रहे हैं. उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चें मिलकर रोजाना घर पर ही डेढ़ सौ गरीबों का खाना तैयार करते हैं.
इस पुरे परिवार की सेवा करने का तरीका मुरादनगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. आखिर और किस तरीके से यह गरीबों को सहायता पहुंचा कर रहे हैं इसको लेकर ईटीवी भारत ने समाजसेवी परिवार से की खास बातचीत.
ईटीवी भारत को समाजसेवी सोनी पंडित ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार मुरादनगर के असहाय लोगों की मदद करता है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान और उनको यह संस्कार उनके स्वर्गवासी दादाजी कैलाश चंद शर्मा और पिताजी मुकेश कुमार शर्मा से मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रोजाना डेढ़ सौ लोगों का खाना उनके माता-पिता, पत्नी और 3 बच्चें मिलकर स्वयं ही तैयार करते हैं.
सोनी पंडित की पत्नी नीतू शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सौ से डेढ़ सौ लोगों का खाना बनाती हैं. उनको खाना बनाने में 3 घंटे का समय लगता है और खाना बनाने में उनको पूरा परिवार सहयोग करता हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि उनको खाना बनाना और गरीबों की सेवा करना अच्छा लगता है.