नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा वारदात दिनदहाड़े की है, जब बीच सड़क से एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन लूटकर ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेडा इलाके का है. ये इलाका दिन के समय काफी व्यस्त रहता है, लेकिन यहां पर दिनदहाड़े एक शॉप के सामने खड़े युवक से बदमाशों ने चेन छीन ली. युवक का नाम प्रमोद कुमार है, जो इसी इलाके में ही रहता है. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित अपने एक साथी के साथ रोड पर खड़ा रहता है, तभी पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और उनसे सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
लोग आनन-फानन में पीछा करने की कोशिश भी करते हैं, मगर बदमाश काफी तेज रफ्तार से भागने में कामयाब हो जाते हैं. दिनदहाड़े हुई वारदात 29 तारीख की है. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में चेन लूटकर भाग रहे थे बदमाश, सामने आकर खड़ी हो गई पुलिस, जानिए पूरा मामला
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद साफ है कि बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ करके भी उनको जड़ से खत्म कर पाने में नाकाम है. पुलिस का कहना है लगातार नए गैंग सक्रिय हो रहे हैं. पुलिस का दावा है कि कल तक बदमाशों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.
सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि दिनदहाड़े जब इस तरह की वारदात होती है तो पुलिस कहां होती है. बदमाशों को भी इसी बात का मौका मिलता है कि दिन में भी पुलिस सक्रिय नहीं रहती है. लापरवाही के इस तरह के आरोप पुलिस पर लगातार लगते रहते हैं.
इस तरह होने वाली बार-बार वारदातें भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं कि आखिर कानून व्यवस्था को क्या हो गया है. एनसीआर जैसे इलाकों में दिन में अगर प्रॉपर तरीके से पुलिस गश्त करेगी तो ऐसी वारदातों को रोका जा सकता है. इन दिनों हालातों के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने हाई अलर्ट पर रहने की बात कही थी, लेकिन उसके बावजूद बदमाश बेखौफ हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप