नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग की शिकायतें प्राप्त हुईं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लोनी उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
लोनी उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय के निर्देश पर बुधवार को लोनी तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक लोनी ने स्थानीय पुलिस बल के साथ राहुल गार्डन थाना लोनी बॉर्डर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान घरेलू और कॉमर्शियल के 115 सिलेंडर और रिफिलिंग के अन्य उपकरण बरामद हुए. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और पूर्ति निरीक्षक ने मौके से एटा निवासी विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अवैध रिफिलिंग की बात स्वीकार की. उसने अपने साथ काम करने वाले रविंदर और जगपाल का नाम भी बताया.
उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय के मुताबिक, क्षेत्र में बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गर्मी में आग की घटनाओं को देखते हुए अवैध रिफिलिंग की दुकानों को संचालित करने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है.