नई दिल्ली : लोनी में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों पर जिला प्रशासन का चाबुक चला है. जिला प्रशासन ने बिना परमिशन के चलाई जा रही फैक्ट्रियों पर छापामारी की. इसमें चार फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ फैक्ट्री मालिक फरार हो गए.
बेहटा हाजीपुर में की गई कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में की गई. उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने बताया इस छापेमारी के दौरान चार फैक्ट्री संचालकों को हिरासत में लिया गया है और दूसरे फैक्ट्री संचालकों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवासीय जगह पर अवैध रूप से अगर कोई फैक्ट्री संचालित करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला प्रशासन को दी गई थी शिकायत
दरअसल बीते कई महीनों से गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में आम जनता को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोनी इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी. इन अवैध फैक्ट्रियों से द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है. मामले पर संज्ञान लेते हुए लोनी के उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों पर छापामारी की.