नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मुरादनगर इलाके के राधे श्याम विहार कॉलोनी फेस टू में आईजीएल गैस पाइप लाइन में आग लग गई. लेकिन वक्त रहते किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया. वहीं मामले की सूचना आईजीएल कंपनी के अधिकारियों को दी गई.
राधे श्याम विहार कॉलोनी फेस टू निवासी राजीव शर्मा के घर के बाहर आईजीएल गैस पाइप लाइन बिछी हुई है. जिसमें अचानक आग लग गई. जिससे कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया. देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया.
आग पर काबू पाया गया
इसकी सूचना आईजीएल कंपनी के अधिकारियों को दी गई. आईजीएल कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल कर गैस पाइपलाइन को शुरू करवा दिया. कॉलोनी वासियों का कहना है कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन वक्त रहते एक हादसा टल गया.