ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट इलाके का लिया जायजा - lockdown news

मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट का जायजा लिया. आईजी प्रवीण कुमार सभी जगह जाकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे हैं और दिशा-निर्देश दे रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन - 1 के दौरान हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर आनंद विहार और यूपी गेट पर पहुंच गए थे. जिसके बाद यूपी में भी काफी अव्यवस्था हो गई थी.

IG Praveen Kumar took stock of UP Gate area over lockdown
आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट इलाके का लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन 2 के पहले दिन दिल्ली से सटे यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट का जायजा लिया. आईजी प्रवीण कुमार सभी जगह जाकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं.

आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट इलाके का लिया जायजा


बीती रात देखी थी प्रवासी मजदूरों की बस

बीती रात यूपी गेट पर दो बसों में भरे हुए प्रवासी मजदूर देखे गए थे, जिन्हें दिल्ली के शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा था. यह प्रवासी मजदूर कश्मीरी गेट से जिस समय गाजीपुर ले जाए जा रहे थे, उस समय यूपी की खोड़ा पुलिस ने बस को संदिग्ध मानकर रोका था. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया था. आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि रात भर निगरानी की गई है, ताकि किसी माइग्रेशन की स्थिति उत्पन्न ना हो.


बॉर्डर है महत्वपूर्ण

बता दें कि लॉकडाउन - 1 के दौरान हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर आनंद विहार और यूपी गेट पर पहुंच गए थे. जिसके बाद यूपी में भी काफी अव्यवस्था हो गई थी. इन सभी मजदूरों को उनके होम टाउन जाने में यूपी जिला प्रशासन ने काफी मदद की थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो पाए, इसलिए बॉर्डर वाले सभी इलाके यूपी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन 2 के पहले दिन दिल्ली से सटे यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट का जायजा लिया. आईजी प्रवीण कुमार सभी जगह जाकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं.

आईजी प्रवीण कुमार ने यूपी गेट इलाके का लिया जायजा


बीती रात देखी थी प्रवासी मजदूरों की बस

बीती रात यूपी गेट पर दो बसों में भरे हुए प्रवासी मजदूर देखे गए थे, जिन्हें दिल्ली के शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा था. यह प्रवासी मजदूर कश्मीरी गेट से जिस समय गाजीपुर ले जाए जा रहे थे, उस समय यूपी की खोड़ा पुलिस ने बस को संदिग्ध मानकर रोका था. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया था. आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि रात भर निगरानी की गई है, ताकि किसी माइग्रेशन की स्थिति उत्पन्न ना हो.


बॉर्डर है महत्वपूर्ण

बता दें कि लॉकडाउन - 1 के दौरान हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर आनंद विहार और यूपी गेट पर पहुंच गए थे. जिसके बाद यूपी में भी काफी अव्यवस्था हो गई थी. इन सभी मजदूरों को उनके होम टाउन जाने में यूपी जिला प्रशासन ने काफी मदद की थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो पाए, इसलिए बॉर्डर वाले सभी इलाके यूपी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.