नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: राजधानी दिल्ली के एक आईएएस ऑफिसर ने गाजियाबाद में लव जिहाद की साजिश का आरोप लगाते हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. आईएएस ऑफिसर दिल्ली में संसद मार्ग स्थित सेक्रेट्रिएट में कार्यरत हैं. उनका आरोप है कि उनकी बेटी के साथ लव जिहाद की साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने मामले में 420 यानी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली में कार्यरत आईएएस अधिकारी का आरोप है कि उनकी बेटी को मेरठ के रहने वाले युवक ने साल 2017 में जाल में फंसाया और फिर धोखे से शादी को पंजीकृत करवा लिया. जहां पर शादी को पंजीकृत कराया गया, वह संस्था गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग एड्रेस पर मौजूद है. इसलिए उस संस्था पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में आरोपी युवक के अलावा वैदिक हिंदू सभा बजरिया रेलवे रोड का नाम है. इसके अलावा आर्य समाज ट्रस्ट खन्ना मार्केट दिल्ली का भी नाम है.
मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कही है. यह भी आरोप लगाया गया है कि कथित शादी के बाद आईएएस ऑफिसर की बेटी पर खौलते हुए तेल से हमला भी किया गया. आरोप है कि आरोपी ने महिला के शरीर में इस तरह के निशान बनाए, जिससे वह अपनी सुंदरता खो बैठे और कहीं और शादी न कर पाए. हालांकि मामले में गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में चोरी-छिपे शादी करने पहुंचे जोड़े को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रोका
इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आरोप यह भी है कि खास समुदाय के कुछ खास लोगों ने आरोपी का साथ दिया. एसएसपी मुनिराज का कहना है कि जिस लड़के पर आरोप लगाया गया है. उसे बुलाकर उससे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.