नई दिल्ली/गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर पता चलता है कि बर्थडे पार्टी में इस तरह का हंगामा किया गया, जिसमें किसी की जान तक जा सकती थी. रोड पर खड़े होकर आसमानी आतिशबाजी को सर पर उठा कर पटाखे छोड़े गए. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. वीडियो गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह को भी ट्वीट किया गया है.
मामला गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर एलिवेटेड रोड का है, जहां पर कुछ लड़कों ने बर्थडे पार्टी मनाई. उन्होंने केक भी काटा और इस दौरान जमकर आतिशबाजी की लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आतिशबाजी को काफी लापरवाह तरीके से इस्तेमाल किया गया. आसमान में छोड़ी जाने वाली आतिशबाजी के बॉक्स को एक युवक ने हाथ में लेकर आतिशबाजी छोड़ी. गाड़ी पर रखे हुए कई केक इन युवकों ने एक दूसरे पर फेंकने शुरू कर दिए.
यह सब कुछ उस एलिवेटेड रोड पर हुआ जहां पर काफी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. यहां हर कुछ मिनट में पुलिसकर्मी गश्त करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन फिर भी इन युवकों ने कानून हाथ में लिया और इसकी भनक किसी को नहीं लगी. एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक भी काफी तेज चलता है. अगर इस दौरान इन युवकों की वजह से कोई वाहन हादसे का शिकार हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता. यह बेहद खतरनाक है. वीडियो में सब कुछ दिखाई दे रहा है। इसलिए यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: चमत्कारः एलिवेटेड रोड पर पलटी कार, बाल-बाल बचे दोनों सवार
एलिवेटेड रोड गाजियाबाद को सरपट रफ्तार से दिल्ली से कनेक्ट करता है. यहां से तमाम वीआईपी भी गुजरते हैं. लेकिन इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी इन युवकों ने यहां पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बना दिया. मगर किसी को कानों कान भनक नहीं लगी. यह सब कुछ एलिवेटेड रोड की सुरक्षा से भी खिलवाड़ नजर आता है. हालांकि, पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद को वीडियो की तस्दीक करके आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. देखना यह होगा कि मामले में वीडियो की तस्दीक कब तक होती है और कब तक आरोपियों की पहचान हो पाती है और उनकी गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप